नौतनवा थाना क्षेत्र में बॉर्डर चेकिंग के दौरान पुलिस को धक्का मारकर भागा पिकअप चालक। हादसे में एक कांस्टेबल घायल हुआ, जबकि गाड़ी पलटने पर 210 लीटर अवैध शराब बरामद। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है।

अवैध शराब से भरी पिकअप पलटी
महराजगंज: जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नौतनवां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बॉर्डर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को धक्का मारने की कोशिश करते हुए एक शराब तस्कर पिकअप लेकर फरार हो गया, हालांकि वाहन से 210 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
क्या है पूरी खबर?
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवां तथा थानाध्यक्ष नौतनवां पुरुषोत्तम राव के नेतृत्व में थाना नौतनवां पुलिस टीम द्वारा 15 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 2:20 बजे सुंडी तिराहा पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
पुलिस टीम को धक्का
इसी दौरान एक पिकअप वाहन संख्या UP56AT9228 को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक बृजेश यादव पुत्र वीरेन्द्र, निवासी सुंडी ने पुलिस टीम को जानबूझकर धक्का मारते हुए भागने की कोशिश की। इस घटना में कांस्टेबल हिमांशु सिंह घायल हो गए।
घर के अंदर क्या हुआ? पति-पत्नी विवाद में लहूलुहान हुआ युवक, दो बयान और कई सवाल में उलझी पूरी कहानी
वाइट हाउस के सामने अनियंत्रित होकर पलटा
भागते समय पिकअप वाहन गोरखपुर–सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाइट हाउस के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी काफी तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने प्राइवेट जेसीबी की मदद से वाहन को उठवाकर थाना नौतनवां लाया।
210 लीटर ओल्ड मंक अंग्रेजी शराब बरामद
वाहन की तलाशी के दौरान उसमें 280 प्लास्टिक बोतलों में 210 लीटर ओल्ड मंक अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस संबंध में थाना नौतनवां पर मु0अ0सं0–16/2026 धारा 281, 121(1) बीएनएस एवं 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।