महराजगंज: रहस्यमय हालात में पंचायती राज सफाईकर्मी की मौत, पानी में मिला शव

जनपद के थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैंचा के निवासी और पंचायती राज विभाग में तैनात सफाईकर्मी राजेश की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव सोमवार सुबह गांव के पास पानी में पड़ा मिला।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 4 August 2025, 8:31 PM IST

महराजगंज: जनपद के थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैंचा के निवासी और पंचायती राज विभाग में तैनात सफाईकर्मी राजेश की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव सोमवार सुबह गांव के पास पानी में पड़ा मिला। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और परिजनों सहित स्थानीय लोग स्तब्ध हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान थानेदार पनियरा ने बताया कि मृतक राजेश खैचा के रहने वाले थे और चंदन चाफी में रहते थे। उनका भिटौली के पास शव पाया गया।

उनकी पत्नी गायत्री दोनों ही ग्राम पंचायत खैंचा में सफाईकर्मी के पद पर तैनात हैं। परिजनों के अनुसार, राजेश हर दिन की तरह सुबह घर से निकले थे, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल बंद मिला। रातभर परिजन उन्हें खोजते रहे, परंतु कहीं कोई सुराग नहीं लगा।

सोमवार सुबह जैसे ही गांव में लोगों ने पानी में एक शव देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई, तो वह राजेश के रूप में पहचान में आया।

राजेश के शरीर पर कोई स्पष्ट चोट का निशान नहीं मिला, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पत्नी गायत्री ने रोते हुए कहा कि राजेश का किसी से कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं थी, फिर भी इस तरह उनका शव दूर गांव के पास पानी में मिलना कई सवाल खड़े करता है।

ग्रामीणों का भी मानना है कि यह कोई सामान्य मौत नहीं है और मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग राजेश की असमय मौत से आहत हैं और परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Location : 
  • Maharajganj,

Published : 
  • 4 August 2025, 8:31 PM IST