महराजगंज कोल्हुई थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम मारपीट का मामला सामने आया है,पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद गुस्साए व्यापारियों ने कोल्हुई थाने का घेराव किया।

व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
Maharajganj: महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुदलापुर में बुधवार की शाम सड़क हादसे को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। कोल्हुई कस्बे निवासी शिवनाथ वर्मा रोज की तरह अपनी ज्वेलरी दुकान बंद कर मोहनापुर चौराहे से घर की ओर बाइक से लौट रहे थे। रुदलापुर में एफ.सी.आई. गोदाम के सामने रुदलापुर निवासी आटो चालक इशराक अली के आटो से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर से दोनों वाहन पलट गए।
आरोप है कि हादसे के बाद आटो चालक इशराक अली और उसके गांव के कई लोगों ने एकजुट होकर शिवनाथ वर्मा पर हमला बोल दिया। वे लाठियों-डंडों से मारपीट करने लगे। शिवनाथ के भाई विशाल भी घायल हुए। जब शिवनाथ के अन्य भाई मौके पर पहुंचे, तो उन पर भी हमला कर दिया गया।
शिवनाथ ने बताया कि उसकी मोहनापुर में ज्वेलरी की दुकान है। बाइक की डिग्गी में रखा सोने और चांदी का जेवर भी मारपीट कर डिग्गी से निकाल लिया गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
एक्सीडेंट से उपजे इस विवाद को मारपीट में बदलने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को उठाया है। जांच पड़ताल जारी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इस मामले को लेकर कोल्हुई क्षेत्र के व्यापारी गुरुवार की शाम बड़ी संख्या में कोल्हुई थाने पहुंचे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।