Maharajganj Theft: गांव में फाटक तोड़कर घर में घुसे चोर, जेवर-नगदी लेकर फरार

धरैचा गांव में सोमवार रात एक सनसनीखेज चोरी की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। अमित श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ घर के एक कमरे में गहरी नींद में सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने पड़ोस वाले कमरे का मुख्य फाटक तोड़कर चुपके से घर में प्रवेश कर लिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 December 2025, 4:26 PM IST

Maharajganj: कोल्हुई थाना क्षेत्र के धरैचा गांव में सोमवार रात एक सनसनीखेज चोरी की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। अमित श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ घर के एक कमरे में गहरी नींद में सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने पड़ोस वाले कमरे का मुख्य फाटक तोड़कर चुपके से घर में प्रवेश कर लिया।

बॉक्स से किया जेवर व नकदी का सफाया

चोरों ने घर में रखे लोहे के बॉक्स को निशाना बनाया। उन्होंने बॉक्स में सुरक्षित रखे हुए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर इतने शातिर थे कि घर के लोगों को जरा भी शक नहीं हुआ और वे पूरी रात बेखबर सोते रहे।

सुबह उठते ही परिवार सदमे में

सुबह जब परिवार के सदस्य उठे तो उन्हें कमरे का दरवाजा खुला मिला। अंदर पहुंचते ही वे हैरान रह गए। पूरा कमरा अस्त-व्यस्त था, सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और जेवर व नकदी गायब थे। परिवार ने तुरंत इसकी सूचना कोल्हुई थाने को दी।

पुलिस ने पूछताछ जारी

घटना की जानकारी मिलते ही एसआई सत्यप्रकाश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चोरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और यदि कोई सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध हुआ तो उसका भी विश्लेषण किया जाएगा।इस घटना ने गांववासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। लोग अब रात में घरों के ताले-चिटकने और सतर्कता बढ़ाने की बात कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 30 December 2025, 4:26 PM IST