Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: फरेंदा के होनहारों ने सीबीएसई परीक्षा में लहराया परचम, क्षेत्र में खुशी की लहर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों ने फरेंदा क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल बना दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Maharajganj News: फरेंदा के होनहारों ने सीबीएसई परीक्षा में लहराया परचम, क्षेत्र में खुशी की लहर

महराजगंज: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों ने फरेंदा क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल बना दिया है। स्थानीय चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर स्कूल परिसर में खुशी का माहौल है और परिवारजनों ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस साल चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा माधवी चौधरी ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं, छात्र अंकुर पाण्डेय ने 86.2 प्रतिशत और आयुष मिश्रा ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इन छात्रों की मेहनत और लगन ने न केवल उनके माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया, बल्कि स्कूल के शिक्षकों और प्रबंधन को भी गौरवान्वित किया। परिणामों की घोषणा के बाद स्कूल में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला, जहां छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को बधाई दी और शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

माता-पिता को दिया श्रेय

वहीं माधवी चौधरी ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से 6 से 7 घंटे की पढ़ाई और कठिन विषयों पर विशेष ध्यान देकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। माधवी ने अपने भविष्य के लक्ष्य के बारे में बताते हुए कहा कि वह चिकित्सा के क्षेत्र में जाकर डॉक्टर बनना चाहती हैं। उनकी मां सरिता चौधरी और पिताजी माधव चौधरी ने बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उनका मुंह मीठा कराया।

इसी तरह, अंकुर पाण्डेय और आयुष मिश्रा ने भी अपनी मेहनत और लगन से प्रभावशाली अंक हासिल किए। दोनों छात्रों ने बताया कि उनकी भी इच्छा डॉक्टर बनने की है। अंकुर के पिता राकेश पाण्डेय और मां संजू पाण्डेय, साथ ही आयुष के पिता सतेंद्र मिश्रा और मां पुनिता मिश्रा ने बच्चों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया।

शिक्षकों ने दी बधाईयां

इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सुधेश मोहन श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य जग मोहन मिश्रा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजेश सहानी, हरी बहादुर, पुरुषोत्तम पाण्डेय, धीरेन्द्र मिश्र और अजय मौर्या सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि इन छात्रों की मेहनत और समर्पण अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

फरेंदा क्षेत्र में इन होनहारों की सफलता की चर्चा हर ओर हो रही है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने भी इन मेधावी बच्चों को शुभकामनाएं दीं। इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

Exit mobile version