Maharajganj News: जिला पंचायत सदस्य पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश; जानें क्या है पूरा मामला

महराजगंज के पनियरा ब्लॉक में खड़ंजा निर्माण को लेकर विवाद बढ़ा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बैदा नहर पुलिया से तेंदूअहिया तक सड़क निर्माण में थर्ड क्वालिटी ईंटों का उपयोग हो रहा है। निर्माण स्थानीय जिला पंचायत सदस्य की निगरानी में बताया जा रहा है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 December 2025, 6:16 PM IST

Maharajganj: जिले के पनियरा ब्लॉक में खड़ंजा निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम सभा बैदा नहर पुलिया से तेंदूअहिया गांव को जोड़ने वाली कच्ची सड़क पर जिला पंचायत विभाग द्वारा स्वीकृत खड़ंजा निर्माण कार्य में स्थानीय ग्रामीणों ने गुणवत्ता को लेकर बड़े सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों के अनुसार निर्माण कार्य में खुले तौर पर थर्ड क्वालिटी और दोयम दर्जे की ईंटों का उपयोग किया जा रहा है, जबकि कागजों में प्रथम श्रेणी की ईंटों का उल्लेख किया गया है।

ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीणों ने साफ आरोप लगाया है कि यह पूरा कार्य स्थानीय जिला पंचायत सदस्य की निगरानी में किया जा रहा है और निर्माण में इस्तेमाल की जा रही घटिया ईंटें उन्हीं के निजी ईंट-भट्ठे से मंगाई जा रही हैं। इससे भ्रष्टाचार और विभागीय मिलीभगत की आशंका और गहरी हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उच्च गुणवत्ता की ईंटों का बजट पास होने के बावजूद निर्माण में निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग, सरकारी धन की खुली लूट का संकेत देता है।

Maharajganj Kidnapping: कॉलेज से अचानक गायब हुई नाबालिग छात्रा, युवक पर अपहरण का केस दर्ज

मामले में मूकदर्शक बने अधिकारी 

स्थानीय निवासियों ने बताया कि निर्माण के दौरान ही कई ईंटों में दरारें दिखाई देने लगी हैं और कई जगहों पर ईंटें दब रही हैं। इससे साफ संकेत मिलता है कि यह खड़ंजा लंबे समय तक टिक नहीं पाएगा और कुछ ही महीनों में ध्वस्त हो सकता है। किसानों और राहगीरों ने शिकायत की कि वे कई बार संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दे चुके हैं, लेकिन अधिकारी मौके का निरीक्षण करने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी इस पूरे मामले में मूकदर्शक बने हुए हैं।

निर्माण में घटिया ईंटें

जनता का बड़ा सवाल है कि जब दस्तावेजों में उच्च गुणवत्ता वाले ईंटों का उपयोग दर्ज है, तो फिर निर्माण में घटिया ईंटें क्यों लगाई जा रही हैं? आखिर किसके संरक्षण में यह भ्रष्टाचार चल रहा है? ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महराजगंज से तत्काल हस्तक्षेप कर इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती और निर्माण सुधार नहीं किया जाता, तब तक ग्रामीण शांत नहीं बैठेंगे।

Maharajganj News: भारत-नेपाल बार्डर पर पकडे गए चीनी नागरिक, न्यायालय ने सुनाई ये बड़ी सजा

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं मिला, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। फिलहाल, इस घटिया निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और वे न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 11 December 2025, 6:16 PM IST