Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: कोल्हुई थाने में पीस कमेटी की बैठक में पुलिस ने लिए ये बड़े फैसले, जानिए कैसा रहेगा ईद का त्यौहार

महराजगंज बकरीद पर्व को लेकर कोल्हुई थाना परिसर में रविवार को शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक आयोजित की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Maharajganj News: कोल्हुई थाने में पीस कमेटी की बैठक में पुलिस ने लिए ये बड़े फैसले, जानिए कैसा रहेगा ईद का त्यौहार

कोल्हुई (महराजगंज): बकरीद पर्व को लेकर कोल्हुई थाना परिसर में रविवार को शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने की। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पंचायत सदस्यों, धार्मिक गुरुओं और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे और मेलजोल का प्रतीक है। इसे प्रेम, सहयोग और सामाजिक सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने सभी समुदायों से अपील की कि त्योहार को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

त्योहार के दौरान पुलिस बल रहेगा तैनात

थानाध्यक्ष ने बताया कि बकरीद के मौके पर थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बीट पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पहले से निर्धारित कर दी गई है। इसके साथ ही नियमित गश्त और निगरानी व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोल्हुई थाने में पीस कमेटी की बैठक (सोर्स-इंटरनेट)

इंटरनेट मीडिया पर भी नजर

कोल्हुई एसओ ने कहा कि त्योहार से पहले और त्योहार के दिन सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। किसी भी तरह का भड़काऊ, विवादित या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर कोई भी जानकारी साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें।

कुर्बानी के वेस्ट को न फैलाएं

बैठक के दौरान यह भी आग्रह किया गया कि बकरीद पर कुर्बानी के बाद जानवरों के अवशेषों को खुले स्थानों पर न फेंका जाए। इससे स्वच्छता और लोगों की धार्मिक भावनाएं प्रभावित हो सकती हैं। नगरपालिका और ग्राम पंचायत से समन्वय कर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात भी कही गई।

7 जून को मनाया जाएगा बकरीद का त्योहार

इस बार बकरीद का पर्व शनिवार, 7 जून को मनाया जाएगा। त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

बैठक में शामिल हुए कई जिम्मेदार नागरिक

इस शांति समिति बैठक में उप निरीक्षक जय प्रकाश यादव, राजीव सिंह, शाहनवाज अहमद, जनार्दन चौधरी, एकसड़वा चौकी प्रभारी संजय सिंह, बीट पुलिसकर्मी, मुस्लिम धर्मगुरु, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और क्षेत्र के संभ्रांत लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Exit mobile version