Site icon Hindi Dynamite News

पनियरा में चैन की सांस: दो महीने से आतंक मचा रहा बंदर, फिर ऐसे आया काबू में

महराजगंज जिले के पनियरा नगर में पिछले दो महीनों से लोगों के लिए सिरदर्द बना एक उग्र बंदर शुक्रवार को विशेषज्ञ टीम द्वारा पकड़ा गया। बंदर कई लोगों को काट चुका था और अफरा-तफरी का माहौल बना था। नगर पंचायत अध्यक्ष की पहल पर कार्रवाई की गई।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
पनियरा में चैन की सांस: दो महीने से आतंक मचा रहा बंदर, फिर ऐसे आया काबू में

Maharajganj: नगर पंचायत पनियरा के लिए शुक्रवार का दिन राहत लेकर आया। बीते दो महीनों से नगर के कई वार्डों, अंबेडकर नगर (वार्ड-1), राम जानकी नगर (वार्ड-7) और सरदार पटेल नगर (वार्ड-4) में आतंक का पर्याय बना एक उग्र बंदर आखिरकार पकड़ लिया गया। बंदर के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने चैन की सांस ली और नगर में सामान्य स्थिति लौटने लगी।

कई राहगीरों पर किया हमला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बंदर की करतूतों से नगरवासी परेशान थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बंदर ने कई राहगीरों पर हमला किया, महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया और कई लोगों को काटकर घायल कर दिया था। इसके अलावा, वह चलती साइकिल या बाइक पर झपट्टा मारता और कई बार लोगों के हाथ से मोबाइल छीनकर भाग जाता। वह मोबाइल को तोड़ भी देता था, जिससे कई लोगों को आर्थिक नुकसान भी हुआ।

RD और SIP में से कौन है आपके लिए बेहतर निवेश विकल्प? जानिए फायदे, जोखिम और रिटर्न का पूरा गणित

बच्चों-बुजुर्गों में भय का माहौल

बंदर की हिंसक गतिविधियों से खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों में डर व्याप्त था। कई लोग तो घर से बाहर निकलने से भी कतराने लगे थे। नगर में दहशत का माहौल था और लोग प्रशासन से लगातार इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे थे।

नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल ने जनता की परेशानी को गंभीरता से लिया और बस्ती जिले से बंदर पकड़ने वाली एक विशेषज्ञ टीम को बुलवाया। टीम ने शुक्रवार को अभियान चलाया, जिसमें कई घंटों की मशक्कत और सूझबूझ के बाद आखिरकार बंदर को काबू में किया गया। उसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, ताकि किसी को और नुकसान न हो।

घर में खुशियों पर मातम का साया: जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली थी महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा…

इन्होंने निभाई सक्रिय भूमिका

इस अभियान में स्थानीय सभासद राघवेंद्र प्रताप सिंह और पिंटू कुमार ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। दोनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में नगरवासियों की परेशानी चरम पर थी। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे, महिलाएं सब्जी मंडी तक जाने में डर रही थीं। लेकिन अब स्थिति सामान्य हो रही है।

नगर प्रशासन ने इस अवसर पर सभी नगरवासियों से अपील की है कि अगर भविष्य में किसी भी प्रकार के जंगली जानवर की उपस्थिति नजर आए, तो तुरंत नगर पंचायत कार्यालय या स्थानीय पुलिस को सूचित करें।

Exit mobile version