Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: चोरी के बाइक के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार, कई धाराओं में मामला दर्ज

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ के पास से पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने चोरी की बाइक के साथ नेपाली युवक को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Maharajganj News: चोरी के बाइक के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार, कई धाराओं में मामला दर्ज

महराजगंज: यूपी के महराजगंज जनपद के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ के पास से पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि संयुक्त टीम, चोरी की बाइक के साथ नेपाली अभियुक्त को हिरासत में लेकर सोनौली कोतवाली लेकर आई। इसके बाद, अभियुक्त के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चोरी की बाइक की सूचना पर खनुआ चौकी पुलिस और एसएसबी की टीम जांच-पड़ताल में जुट गई। वहीं रोड पर टीम द्वारा जांच के डर से नेपाली अभियुक्त भागने के फिराक में था, लेकिन एसएसबी व पुलिस की टीम ने चोरी की बाइक के साथ अभियुक्त को धर दबोचा।

नंबर प्लेट बदलकर चला रहा था बाइक

जानकारी के अनुसार, बाइक चोर बेहद शातिर था, वो यूपी 56 एएम 4906 नम्बर प्लेट को बदलकर नेपाली नम्बर लू 06 प 2257 प्लेट लगाकर बाइक चला रहा था। संयुक्त टीम चोरी की बाइक के साथ नेपाली अभियुक्त को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस के पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त की पहचान धीरेंद्र केवट पुत्र नेहरू केवट निवासी बेलभरिया थाना लुम्बिनी जिला रूपंदेही राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है।

कई धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ, धारा 317(2), 318(4), 319(2) और 336(3) बीएनएस आदि दर्ज कर जेल भेज दिया है।

इस घटना के संबंध में खनुआ चौकी प्रभारी विजय कुमार द्विवेदी ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि चोरी के बाइक के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में उक्त बाइक की चोरी की घटना महराजगंज में पंजिकृत थी।

हाल ही गिरफ्तार हुई नेपली युवती

हाल ही में नेपाल से भारत आ रही एक नेपाली महिला को सोनौली के आव्रजन विभाग गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है आव्रजन विभाग ने नेपाली महिला को गलत तरीके से भारतीय पासपोर्ट और पहचान पत्र रखने के आरोप में गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए सोनौली पुलिस को सौप दिया है। जिसके बाद, पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।सोनौली के थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि हिरासत में ली गई नेपाली महिला के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी कर फर्जी अभिलेख व पासपोर्ट तैयार करने एवं उसका दुरुपयोग करने करने का आरोप है। इस कारण महिला पर सुसंगत धारा में मुकदमा अपराध संख्या 41/25 बीएनएस की धारा 318(4) 319(2),338,336(3) 340(2) दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version