Maharajganj News: दीक्षांत समारोह में चमके निचलौल के मनीष यादव, राज्यपाल से मिला गोल्ड मेडल

गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में निचलौल क्षेत्र के ग्राम बूढ़ाडीह निवासी मनीष यादव ने कृषि प्रसार विषय में एमएससी एग्रीकल्चर की डिग्री प्रथम श्रेणी में विशिष्टता के साथ हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें सम्मानित किया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 31 August 2025, 1:27 PM IST

Maharajganj: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बुधवार को निचलौल क्षेत्र के ग्राम बूढ़ाडीह निवासी मनीष कुमार यादव ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर अपने परिवार और जनपद का नाम रोशन किया।

यह है पूरा मामला

मनीष ने कृषि प्रसार (एग्रीकल्चर एक्सटेंशन) विषय में मास्टर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर की डिग्री प्रथम श्रेणी में विशिष्टता के साथ प्राप्त की। इस उपलब्धि के लिए उन्हें विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वर्ण पदक पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, वर्ष 2024 की परीक्षा में मनीष ने 8.85 सीजीपीए अर्जित किया था, जो अपने विभाग में सर्वोच्च रहा। उनकी मेहनत और लगन का नतीजा है कि वे इस सम्मान के पात्र बने। विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह के दौरान राज्यपाल ने सभी मेडल विजेताओं को बधाई दी और उन्हें समाज के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

मनीष की इस सफलता से पूरा गांव और परिवार गौरवान्वित है। माता गुड्डी देवी, चाचा संजय यादव, भाई-बहन अनीस यादव, प्रियंका यादव, सरोज यादव, जीजा नागेंद्र यादव और अधिवक्ता गजेंद्र मिश्रा ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनकी कामयाबी से क्षेत्र के अन्य छात्र-छात्राओं में भी उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ है।

महराजगंज में खाद घोटाले पर डीएम संतोष कुमार शर्मा का सर्जिकल स्ट्राइक: दर्जनों विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित, एक का निरस्त

ग्राम बूढ़ाडीह में मनीष की सफलता से पूरे गांव में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने मनीष को उनके कठिन परिश्रम और समर्पण के लिए बधाई दी है। मनीष ने यह साबित कर दिया है कि लगन और मेहनत से किसी भी क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। उनकी इस उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा दी है कि वे भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए शिक्षा और मेहनत को प्राथमिकता दें।

महराजगंज में परिवहन विभाग की बस का ब्रेक फेल, वर्कशॉप गेट से भिड़ी, दर्जनों यात्री घायल

ग्रामीणों का मानना है कि मनीष की सफलता से बच्चों और युवाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कठिन परिश्रम करेंगे। गांव में यह बात जोर-शोर से फैल रही है कि शिक्षा ही सफलता का मूलमंत्र है। मनीष का संघर्ष और सफलता कहानी अब सभी के लिए मिसाल बन चुकी है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 31 August 2025, 1:27 PM IST