महराजगंज में एसआईआर पुनरीक्षण की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में वर्तमान प्रगति, चुनौतियाँ और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई ताकि पुनरीक्षण प्रक्रिया समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से पूरी हो।

एसआईआर पुनरीक्षण में पारदर्शिता को लेकर डीएम की महत्वपूर्ण बैठक
Maharajganj: जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को पूर्णत: पारदर्शी और सहभागितापूर्ण बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में एसआईआर के वर्तमान प्रगति स्तर, चुनौतियों और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 84 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया गया है, जो प्रशासन की गंभीरता और तेज गति को दर्शाता है। शेष प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन हेतु अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
Maharajganj में DM-SP ने लगाया जनता दरबार, समाधान दिवस में 7 मामलों को ऑन द स्पॉट सुलझाया
‘नो मैपिंग’ के मामलों पर चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि करीब 2003 की निर्वाचक नामावली से लिंक न हो पाने वाले मतदाताओं की मैपिंग का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने इस कार्य में राजनीतिक दलों से विशेष सहयोग का आग्रह किया। डीएम ने कहा कि बीएलए अपने स्तर से सही जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि नो मैपिंग वाले मामलों को न्यूनतम किया जा सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी दिवसों में सभी 2084 मतदेय स्थलों पर बीएलओ और बीएलए की बैठकें आयोजित की जाएंगी। जहां एसआईआर के दौरान विभिन्न कारणों से विलोपित किए गए नामों को पढ़कर सुनाया जाएगा। ऐसे मामलों में राजनीतिक दल या संबंधित व्यक्ति तत्काल आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष हो।
बैठक में यह भी बताया गया कि आगामी दो दिनों में विशेष मतदाता पंजीकरण कैंप लगाए जाएंगे, जहां नए मतदाताओं को फॉर्म-06 भरवाया जाएगा। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा पात्र नागरिकों को मतदाता बनने हेतु प्रेरित करें।
Maharajganj Crime: जमीनी विवाद में 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या, एक आरोपी हिरासत में
डीएम ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण और अद्यतन एक निरंतर प्रक्रिया है, जिसमें प्रशासन, राजनीतिक दलों तथा नागरिकों की संयुक्त भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बैठक में मौजूद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने एसआईआर प्रक्रिया की सराहना करते हुए प्रशासन के प्रयासों को सराहा और सहयोग का आश्वासन दिया।
अंत में जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों को उनके मूल्यवान सुझावों और सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वर्तमान स्थिति के अनुसार, जनपद के कुल 1,99,459 मतदाताओं में से 99.97% को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं, जिसमें से 84% प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है। जबकि मृत, स्थाई रूप से स्थानांतरित आदि कारणों से लगभग 13.78% प्रपत्र एकत्रित नहीं हो सके।