Maharajganj: कोल्हुई थाना क्षेत्र के बनरसिंहा कला में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। लगातार बारिश के कारण एक मकान से जुड़ा बिजली कनेक्शन का केबल तार टूटकर जमीन पर गिर गया। इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई, लेकिन सौभाग्यवश कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। समय पर बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया।
बारिश से हुआ शॉर्ट सर्किट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरुवार सुबह से कोल्हुई थाना क्षेत्र के बनरसिंहा कला क्षेत्र में हो रही बारिश से शॉर्ट-सर्किट हुआ और बनरसिंहा कला में एक मकान के बिजली कनेक्शन से जुड़ा केबल तार टूट गया। उस समय बिजली आपूर्ति चालू थी, जिससे टूटे हुए तार से धुआं और चिंगारियां निकलने लगीं। यह नजारा देखकर स्थानीय लोग सहम गए। बारिश के कारण पहले से ही गीली जमीन ने स्थिति को और खतरनाक बना दिया।
रायबरेली में प्रधानमंत्री का आपत्तिजनक AI वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार
Mahaharajganj: कोल्हुई थाना क्षेत्र के बनरसिंहा कला में बारिश के कारण एक मकान से जुड़ा बिजली कनेक्शन का केबल तार टूटकर जमीन पर गिर गया जिसमें से धुंआ और चिंगारी निकलने लगी। हालांकि, इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।@Uppolice #maharajganj #cablewire #electricshock pic.twitter.com/tGTE0vl9pa
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 11, 2025
लोगों में दहशत का माहौल
बताया जा रहा है कि टूटे हुए तार से निकलती चिंगारियों और धुएं ने आसपास के लोगों में डर पैदा कर दिया। बारिश से भीगी जमीन के कारण लोगों को आशंका थी कि कहीं बिजली का करेंट घरों में न फैल जाए। वहीं दूसरी तरफ कई परिवारों के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और तार से सुरक्षित दूरी बनाकर स्थिति का जायजा लेने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया, “तार टूटने की आवाज और चिंगारियां देखकर हम सब डर गए थे। गीली जमीन के कारण खतरा और बढ़ गया था।
समय रहते बिजली आपूर्ति बंद
इसके साथ ही गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद बिजली आपूर्ति को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया था।
घर में लगे बिजली के तारों को करें चेक
बता दें कि ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे पुराने और जर्जर तारों को समय पर बदलें, जिसके कारण कोई अप्रिय घटना न हो। जबकि बिजली विभाग को भी चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तारों और बिजली के उपकरणों का नियमित निरीक्षण करते रहें ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी बड़ी घटना से बचा जा सके।

