Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: सोनौली में बेसमेंट की सफाई के दौरान बड़ी संख्या में सांप निकलने से हड़कंप, दहशत में लोग

सोनौली कोतवाली क्षेत्र में एक अंडर ग्राउंड बेसमेंट में सांपों का एक बड़ा झुंड देखने को मिला, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Maharajganj News: सोनौली में बेसमेंट की सफाई के दौरान बड़ी संख्या में सांप निकलने से हड़कंप, दहशत में लोग

महराजगंज: यूपी के महराजगंज में सोनौली कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां क्षेत्र के हरदी डाली गांव के एक अंडर ग्राउंड बेसमेंट में सांपों का एक बड़ा झुंड देखने को मिला है। दरअसल, एक ही जगह सांपों के इतना बड़ा झुंड देखने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वैसे विभाग के निर्देश पर बेसमेंट को सील कर दिया गया है और सांपों को रेस्क्यू करने की तैयारी की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदी डाली गांव के एक बेसमेंट में सांपों का एक बड़ा झुंड देखने को मिला है। दरअसल, मकान मलिक जब अंडरग्राउंड बेसमेंट में गए तो एक साथ सैकड़ों सांपों का इकट्ठा रेंगता देखकर हैरान रह गए। वहीं मकान मलिक के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और एक साथ सांपों का झुंड देखकर वह भी हैरान हो गए।

रेस्क्यू की तैयारी में जुटा वन विभाग

जानकारी के अनुसार, अंडर ग्राउंड बेसमेंट में सांपों का झुंड देखकर स्थानीय लोगों ने मौके की सूचना वन विभाग को दिया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम रेस्क्यू की तैयारी में जुट गई। वहीं मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए विशेष उपकरण और विशेषज्ञों की सहायता ली जा रही है।

बेसमेंट को चारों तरफ से किया गया सील

वहीं बेसमेंट में सांपों का झुंड देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। भीड़ को देखते हुए अप्रिय घटना से बचने के लिए विभागीय निर्देशन में मकान के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई और लोगों को बेसमेंट से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। वैसे सांप किस प्रजाति का है यह रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और सांपों को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें जंगल में लेकर जाएगी।

इसके साथ ही वन विभाग की टीम पूरी सतर्कता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने में जुटी है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग करें। सांपों को सुरक्षित निकालने के बाद वन विभाग इस बात की भी जांच करेगा कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में सांप बेसमेंट में कैसे पहुंचे?

Exit mobile version