Site icon Hindi Dynamite News

भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, सोनौली बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी; हर आने-जाने वाले की हो रही गहन जांच

दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। महाराजगंज जनपद की भारत-नेपाल सीमा सोनौली पर एसएसबी व पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। नेपाल से आने-जाने वालों की सघन जांच, डॉग स्क्वायड व सीसीटीवी से निगरानी जारी है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, सोनौली बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी; हर आने-जाने वाले की हो रही गहन जांच

Maharajganj: दिल्ली के लाल किले के पास बीते शाम हुए धमाके के बाद पूरे उत्तर भारत में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैंमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया हैराज्य के सीमावर्ती जनपदों में सुरक्षा बढ़ाई गई है

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महराजगंज जनपद की बात करें तो यहां की भारत-नेपाल सीमा सोनौली पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई हैसोनौली बॉर्डर को देश की सबसे संवेदनशील सीमाओं में गिना जाता हैदिल्ली ब्लास्ट के बाद से ही सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) और पुलिस के जवानों ने सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया हैनेपाल से आने-जाने वाले हर व्यक्ति की गहन जांच की जा रही हैबॉर्डर पर लगेज, वाहनों और दस्तावेजों की सघन तलाशी ली जा रही है

Delhi Blast: IED बम और डेटोनेटर, दिल्ली ब्लास्ट के जांच में क्या सामने आया नया सबूत?

डॉग स्क्वायड की मदद से हो रही जांच

एसएसबी की टीम डॉग स्क्वायड की मदद से वाहनों और संदिग्ध सामान की जांच कर रही हैइसके अलावा सोनौली क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही हैसुरक्षा एजेंसियां नेपाल से आने वाले हर यात्री और वाहन की बारीकी से जांच के बाद ही भारत में प्रवेश की अनुमति दे रही हैं

साथ ही, पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम सीमा क्षेत्र के होटलों, लॉज और ढाबों में चेकिंग अभियान चला रही हैसीमावर्ती गांवों में भी पुलिस गश्त बढ़ा दी गई हैसोनौली नगर में स्थित बस स्टैंड, बाजार और टैक्सी स्टैंड पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Delhi Blast के बाद महराजगंज में हाई अलर्ट: सड़कों पर उतरे DM-SP, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

सुरक्षा के घेरे में भारत-नेपाल सीमा

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कुल मिलाकर, दिल्ली धमाके के बाद महाराजगंज जिले की भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह सुरक्षा घेरे में है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Exit mobile version