Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: भिटौली लूटकांड का ASP ने किया खुलासा, बुआ-भतीजा निकले मुख्य आरोपी

सर्राफा कारोबारियों को लूटने वाला गिरोह महराजगंज पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: अरुण गौतम
Published:
Maharajganj News: भिटौली लूटकांड का ASP ने किया खुलासा, बुआ-भतीजा निकले मुख्य आरोपी

महराजगंज: जनपद में लूट की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। भिटौली थाना क्षेत्र में एसओजी, स्वाट और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सर्राफा कारोबारियों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो कुख्यात लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा गया, जबकि एक महिला आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह कार्रवाई शनिवार की सुबह करीब 4:25 बजे ग्राम भैसी के पास अगया नहर के समीप की गई। घेराबंदी के दौरान मुख्य आरोपी अरविंद यादव उर्फ बड़कू ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया और पकड़ा गया। उसके साथ मौजूद अनूप राजभर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने महिला आरोपी माया देवी को उसके घर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बरामद किया सामान

पुलिस ने घटनास्थल से एक देशी पिस्टल, तीन खोखा कारतूस, नकदी, दो आधार कार्ड, एक पासबुक और बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में आरोपियों के निशानदेही पर 1.260 किलोग्राम चांदी, 21 ग्राम सोना, चार जोड़ी पायल और दो सोने की टिकिया भी बरामद की गई हैं। यह जेवरात लूट की घटनाओं से संबंधित हैं।

आरोपियों ने किया खुलासा

वहीं गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने महराजगंज और गोरखपुर के सर्राफा कारोबारियों को लूटा। वे सुनसान दुकानों को निशाना बनाकर ग्राहक बनकर पहुंचते और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देते थे। लूट के बाद सोने के जेवरातों को पहचान से बचाने के लिए गलाकर टिकिया में बदल दिया जाता था। यह टिकिया आरोपी अरविंद की बुआ माया देवी को सौंपते थे, जो उन्हें बेचकर पैसे देती थीं।

मुख्य आरोपी अरविंद यादव पर पूर्व से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं। उस पर हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश, धमकी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोप हैं। इस कार्रवाई में थाना भिटौली, स्वाट और एसओजी की टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने इस सफलता पर टीम को सराहना दी और कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Exit mobile version