महराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र में पारिवारिक विवाद हिंसा में तब्दील हो गया, जिसमें ससुर और देवर ने मिलकर बहू को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता सुभावती देवी की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना बृजमनगंज (Img: Google)
Maharajganj: महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को हैरान कर दिया है। ग्राम सभा पृथ्वीपालगढ़ के टोला शीतलपुर में ससुर और देवर द्वारा मिलकर अपनी बहू को बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़िता सुभावती देवी ने आरोप लगाया है कि घरेलू विवाद के दौरान उसके ससुर संतोषी और देवर अंगद ने लाठी-डंडों से उस पर हमला बोल दिया और उसे भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं।
घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। पीड़िता ने बताया कि विवाद बढ़ने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया, जिसके बाद उसने हिम्मत जुटाते हुए इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की खबर फैलते ही गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया। ग्रामीणों के अनुसार परिवार में पहले भी कई बार विवाद देखने को मिला था, लेकिन इस बार हिंसा का स्तर काफी गंभीर रहा।
Maharajganj Assault: जंगल में महिला से युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने लिया ये एक्शन
पीड़िता सुभावती देवी ने बृजमनगंज थाने में पहुंचकर पूरी घटना की विस्तृत तहरीर दी। तहरीर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू कराई गई। जांच में यह प्रमाणित हो गया कि पीड़िता के आरोप सही हैं और उस पर वास्तव में हमला किया गया था।
थानाध्यक्ष के अनुसार, “पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों, ससुर संतोषी व देवर अंगद, निवासी पृथ्वीपालगढ़ टोला शीतलपुर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई प्रक्रियागत रूप से की जा रही है।” पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और मामले को शीघ्र ही न्याय की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा।
गोरखपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र बना खंडहर: विधवा की जमीन हड़पकर बनाया भवन, प्रशासन की भारी लापरवाही
उधर, पीड़िता का कहना है कि पारिवारिक उत्पीड़न से तंग आकर उसने कानून की शरण ली है। परिवार के भीतर होने वाले विवादों और हिंसा से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। स्थानीय महिलाओं और ग्रामीणों ने भी पीड़िता के साथ हुए अत्याचार की निंदा की है और न्याय की मांग की है।