Maharajganj: निर्माण कार्यों में लापरवाही पर डीएम सख्त, दो अभियंताओं को नोटिस, लाखों की पेनाल्टी

जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए दो अभियंताओं को नोटिस और एक संस्था पर भारी पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने साफ कहा कि समय और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 21 January 2026, 10:50 PM IST

Maharajganj: जनपद में चल रहे सरकारी निर्माण कार्यों की धीमी रफ्तार और लापरवाही अब अधिकारियों पर भारी पड़ने लगी है। डीएम सन्तोष कुमार शर्मा ने साफ कर दिया है कि निर्माण कार्यों में देरी और लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने न सिर्फ दो अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। एक कार्यदाई संस्था पर लाखों रुपये की पेनाल्टी लगाने के भी सख्त आदेश दिए। बैठक में डीएम का रुख बेहद कड़ा नजर आया और उन्होंने समयसीमा व गुणवत्ता दोनों को लेकर अफसरों को आईना दिखा दिया।

समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित अलग-अलग निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने एक-एक कर सभी प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कार्यदाई संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य तय समयसीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे से होने वाले कामों में लापरवाही जनता के साथ धोखा है। इसकी कीमत जिम्मेदार अधिकारियों को चुकानी पड़ेगी।

महाराजगंज में यूट्यूबर के घर पहुंची लड़की, यूट्यूबर ने शादी से किया मना, मचा हाई वोल्टेज ड्रामा

डीएम ने कहा

डीएम ने कहा कि जिन परियोजनाओं में तकनीकी कारणों से देरी हो रही है। वहां संबंधित कार्यदाई संस्थाएं प्रशासकीय विभागों से समन्वय बनाकर समयवृद्धि की प्रक्रिया तुरंत पूरी करें। वहीं जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उनमें इन्वेंट्री भेजकर हैंडओवर की प्रक्रिया में किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए।

कारण बताओ नोटिस

समीक्षा के दौरान डीएम उस समय नाराज हो गए जब तहसील नौतनवा में नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय भवन के निर्माण में पिछले एक महीने से कोई प्रगति नहीं पाई गई। इस पर उन्होंने सहायक अभियंता यूपीपीसीएल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह 15वें वित्त आयोग के तहत एएनएम सेंटर के निर्माण में भी प्रगति न होने पर सहायक अभियंता यूपीआरएनएसएस को नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए।

लाखों रुपये की पेनाल्टी

इसके अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बृजमनगंज के निर्माण में हो रही देरी को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कार्यदाई संस्था सीएनडीएस पर लाखों रुपये की पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि अब सिर्फ फाइलों में प्रगति नहीं, जमीन पर काम दिखना चाहिए। वरना कार्रवाई तय है।

महाराजगंज डीएम की अच्छी पहल: गौशालाओं की बदलेगी तस्वीर, चारा से लेकर गो-उत्पाद तक पर फोकस

परियोजनाओं की सूची

बैठक में डीएम ने शिलान्यास और लोकार्पण से जुड़ी सभी परियोजनाओं की सूची जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, डीडीओ बीएन कन्नौजिया, अधिशासी अभियंता जल निगम आतिफ हुसैन समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 21 January 2026, 10:50 PM IST