Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Crime: खेत की मेड़ कटाई को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार घायल, दो की हालत गंभीर

महराजगंज के निचलौल में खेत की मेड़ कटाई को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमे चार लोग बुरी तरह घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj Crime: खेत की मेड़ कटाई को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार घायल, दो की हालत गंभीर

महराजगंज: जिले के निचलौल तहसील अंतर्गत ठूठीबारी थाना क्षेत्र के गड़ौरा गांव में मंगलवार को खेत में धान की रोपाई के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। मामूली कहासुनी के बाद हुई इस मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी द्वारिका चौहान अपने दो भाइयों के साथ खेत में रोपाई कर रहे थे। इस दौरान पास में ही रह रही इंदु देवी पत्नी विश्वकर्मा गुप्ता ने खेत की मेड़ कटाई को लेकर आपत्ति जताई। आरोप है कि इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विवाद बढ़ने पर इंदु देवी की तीन बेटियां स्मिता, सुचिता और रिया भी मौके पर पहुंच गईं और झगड़े में शामिल हो गईं। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसमें इंदु देवी और उनकी तीनों बेटियां घायल हो गईं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर गांव में अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर पहुंची ठूठीबारी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ठूठीबारी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। प्राथमिक जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version