कड़ाके की ठंड में प्रशासन चौकन्ना: आधी रात DM उतरे सड़कों पर, अलाव-रैन बसेरे और अस्पतालों औचक का किया निरीक्षण

महराजगंज में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के बीच डीएम संतोष कुमार शर्मा आधी रात शहर का औचक निरीक्षण करने निकले। उन्होंने अलाव स्थलों, रैन बसेरों और जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। डीएम ने निर्देश दिए कि अलाव, कंबल, हीटर और दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 11 December 2025, 10:10 AM IST

Maharajganj: महराजगंज जनपद में लगातार बढ़ रही शीतलहर ने आमजन को परेशान कर दिया है। ठंड से लोगों को राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में बुधवार देर रात जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शहर के विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण कर राहत व्यवस्था की हकीकत परखी। इस दौरान उनके साथ ईओ आलोक मिश्रा और जिला अस्पताल के सीएमएस भी मौजूद रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निरीक्षण की शुरुआत शहर में लगाए गए अलाव स्थलों से हुई। डीएम ने नगर निकाय द्वारा उपलब्ध कराए गए अलाव की स्थिति देखी और जल रहे अलाव की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाए जहां आमजन की आवाजाही अधिक रहती है।

डीएम संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि “अलाव की कमी किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए, ताकि जरूरतमंद लोग ठंड से बच सकें।”

महराजगंज जिले ने एक बार फिर प्रदेश स्तर पर अपना परचम लहराया, DM संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में बड़ी सफलता

डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

इसके बाद जिलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत की और चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। मरीजों ने इलाज और सेवा व्यवस्था को संतोषजनक बताया। डीएम ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि ठंड के दौरान हीटर, गर्म पानी और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल आने वाले हर मरीज को तत्परता से सेवा मिलनी चाहिए।

रैन बसेरे का लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान डीएम शर्मा जिला अस्पताल परिसर में बने रैन बसेरे में भी पहुंचे। उन्होंने वहां ठहरे लोगों से बातचीत की और कंबल, रोशनी, साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं की स्थिति परख़ी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि रैन बसेरों में हर मूलभूत सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहे ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड में रात बिताने को मजबूर न हो।

महाराजगंज: डीएम संतोष कुमार शर्मा अचानक पहुंचे परतावल मंडी, धान खरीद में तेजी के कड़े निर्देश; किसानों में खुशी की लहर

अधिकारियों को दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने इस दौरान अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि “कड़ाके की ठंड में राहत कार्यों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने नगर निकाय और प्रशासनिक अमले को पूरी सक्रियता के साथ सतर्क रहने और जरूरतमंदों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

देर रात किए गए इस औचक निरीक्षण से प्रशासन की तत्परता साफ दिखाई दी, जिसका आमजन ने स्वागत किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 11 December 2025, 10:10 AM IST