Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Clash: लक्ष्मीपुर में दो पक्षों में मारपीट, मोबाइल को लेकर हुआ था विवाद

महराजगंज के लक्ष्मीपुर में दो पक्षों मे मारपीट का मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj Clash: लक्ष्मीपुर में दो पक्षों में मारपीट, मोबाइल को लेकर हुआ था विवाद

महराजगंज: लक्ष्मीपुर कस्बे में सोमवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के बाहर मुख्य सड़क पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विवाद की शुरुआत मोबाइल फोन को लेकर हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के युवकों के बीच किसी पुराने विवाद की पृष्ठभूमि में यह मामला और तूल पकड़ गया। पहले कहासुनी हुई और फिर दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। कुछ लोगों ने मोबाइल फोन छीनने की भी बात बताई है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की। कुछ दुकानदारों और स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग किया। करीब 10-15 मिनट तक सड़क पर मारपीट और हंगामे की स्थिति बनी रही, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।

चौंकाने वाली बात यह रही कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा था। स्थानीय लोग इस बात से नाराज दिखे कि स्वास्थ्य केंद्र जैसे संवेदनशील इलाके में ऐसी घटनाएं हो रही हैं और पुलिस की कोई त्वरित प्रतिक्रिया नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोगों ने मांग की है कि इस घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। साथ ही, क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की भी अपील की गई है।

फिलहाल, मामला आपसी सुलह से शांत हो गया है, लेकिन घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे इलाके में एक बार फिर माहौल गर्म हो गया है।

Exit mobile version