Site icon Hindi Dynamite News

Maharajgan News: आधी रात दबंगों का महिला के घर पर धावा, मारपीट से हड़कंप; डीएम-एसपी से मदद की गुहार

महराजगंज जिले के ठूठीबारी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों द्वारा एक महिला के घर पर हमला, मारपीट और लूटपाट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता मीना देवी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Maharajgan News: आधी रात दबंगों का महिला के घर पर धावा, मारपीट से हड़कंप; डीएम-एसपी से मदद की गुहार

Maharajgan: जनपद के ठूठीबारी क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक महिला के घर पर दबंगों द्वारा हमला बोलने और लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम ठूठीबारी निवासी मीना देवी पत्नी स्व. बैजनाथ अग्रहरी ने जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

घर व दुकान में लूटपाट

पीड़िता के अनुसार, उसके पक्ष में न्यायालय द्वारा पारित निषेधाज्ञा आदेश के बावजूद कुछ दबंगों ने उसके घर पर हमला कर दिया। उसने बताया कि तेजप्रताप पुत्र शिवपूजन, राधेश्याम पुत्र नारदमुनी और अजय जायसवाल पुत्र लक्खीचंद जायसवाल सहित करीब 40 अज्ञात व्यक्ति दिनांक 07 नवम्बर 2025 को उसके घर पहुंचे और घर में घुसकर गाली-गलौज व मारपीट की। आरोप है कि परिवार के सदस्यों को कमरे में बंद कर घर व दुकान में लूटपाट की गई।

Maharajganj: खंड शिक्षा अधिकारी पर लगा गहरा आरोप, फर्जीवाड़े की जांच में सामने आए चौंकाने वाले राज

जबरन निर्माण कार्य शुरू

मीना देवी का कहना है कि यह सब कुछ स्थानीय पुलिस और राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से हुआ। आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक, नायक तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में दुकान की शटरें गिराकर उसकी आराजी संख्या 936ग (0.020 हे०) व 939 (0.016 हे०) पर जबरन निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया।

न्यायालय का आदेश टाला गया 

पीड़िता ने बताया कि उसने इस विवाद के संबंध में एसडीएम न्यायालय निचलौल में 23 फरवरी 2025 को आवेदन दिया था, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसका कहना है कि न्यायालय का आदेश होने के बावजूद प्रशासन ने उसकी एक भी बात नहीं सुनी।

Maharajganj News: औचक निरीक्षण में खुली कस्तूरबा विद्यालयों की पोल…गंदगी देख भड़के DM, जानें क्या हुआ आगे?

सीडीएम निचलौल को जांच सौंपी

इस गंभीर प्रकरण को पीड़िता द्वारा उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाए जाने के बाद जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीओ निचलौल और सीडीएम निचलौल को जांच सौंप दी है। दोनों अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

Exit mobile version