माघ मेला शुरू होने के बाद से लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब तक मेला क्षेत्र में करीब पांच बार अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। ताजा मामला शनिवार शाम का है, जब तुलसी शिवाला मार्ग स्थित एक शिविर में अचानक आग लग गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

माघ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग
Prayagraj: माघ मेला शुरू होने के बाद से लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब तक मेला क्षेत्र में करीब पांच बार अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। ताजा मामला शनिवार शाम का है, जब तुलसी शिवाला मार्ग स्थित एक शिविर में अचानक आग लग गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
तुलसी शिवाला मार्ग पर स्थित किशोरी मठ चित्रकूट के शिविर में कुल 10 टेंट लगाए गए हैं। शनिवार की शाम इनमें से एक टेंट में अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें देखते ही शिविर में रह रहे कल्पवासियों में हड़कंप मच गया और लोग शोर मचाते हुए जान बचाने के लिए शिविर से बाहर निकल आए।
आग लगने की सूचना मिलते ही नजदीक स्थित अग्निशमन केंद्र को अवगत कराया गया। फायरकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन तब तक आग ने बगल के एक अन्य टेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की तीव्रता के कारण दोनों टेंट पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गए।
फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 30 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। समय रहते आग पर नियंत्रण कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी (माघ मेला) अनिमेष सिंह ने बताया कि जिस टेंट में आग लगी थी, उसमें ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई गई थी। अंगीठी से निकली चिंगारी के कारण ही टेंट में आग लगने की पुष्टि हुई है।
माघ मेला क्षेत्र में बार-बार आग लगने की घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। अधिकारियों की ओर से कल्पवासियों और शिविर संचालकों को आग से बचाव के लिए सतर्क रहने और अंगीठी, हीटर व अन्य ज्वलनशील वस्तुओं का सावधानीपूर्वक उपयोग करने की अपील की गई है।