Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में STF की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने एक बड़े आपराधिक षड्यंत्र को विफल कर दिया। बता दें कि झारखंड के धनबाद जिले का कुख्यात माफिया अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को STF प्रयागराज टीम ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में दबोच लिया। माफिया छोटू सिंह के खिलाफ झारखंड सहित कई राज्यों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, फिरौती, लूट और गैंग वार प्रमुख हैं।
STF प्रयागराज को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह, निवासी जेसी मल्लिक रोड, धनबाद, झारखंड, अपने एक सहयोगी के साथ प्रयागराज की ओर आ रहा है। इनपुट मिला था कि वह किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए STF टीम ने थाना शंकरगढ़ के अंतर्गत शिवराजपुर चौराहे के निकट घेराबंदी की।
पुलिस टीम को देखकर छोटू सिंह ने आत्मसमर्पण करने के बजाय हमला कर दिया। उसने AK-47 राइफल और 9MM पिस्टल से STF पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस अचानक हुए हमले में STF प्रयागराज के तीन अधिकारी और जवान जेपी राय, प्रभंजन और रोहित बाल-बाल बचे। वे फायरिंग की चपेट में आने से सिर्फ कुछ इंच दूर थे। जवानों ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की।
करीब 10 मिनट तक चली मुठभेड़ के बाद छोटू सिंह घायल हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके से गिरफ्तार कर नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। STF के अनुसार, घायल अपराधी की हालत अब स्थिर है। उसका साथी अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
घटनास्थल से एक AK-47 राइफल, एक 9MM पिस्टल, भारी मात्रा में जिंदा और चले हुए कारतूस तथा एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। बरामद हथियारों की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
STF अधिकारियों के अनुसार, छोटू सिंह झारखंड में खनन माफिया से भी जुड़ा हुआ है और कई बार गैंगवार में शामिल रहा है। प्रयागराज में उसकी मौजूदगी से यह आशंका जताई जा रही है कि वह किसी राजनैतिक या व्यावसायिक दुश्मनी को लेकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह का आपराधिक इतिहास लंबा चौड़ा है। उसके खिलाफ कई थानों में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।
उसके खिलाफ सरायढेला थाना, तोपचांची थाना, पुटकी (भागाबांध थाना), बरवाअड्डा थाना, गोविंदपुर थाना, कतरास थाना, बैंक मोड़ थाना, बरवाअड्डा थाना, धनसार थाना, झरिया थाना, सुदामडीह थाना और केंदुआडीह थाना में शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज है।
आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह का आपराधिक इतिहास
01) सरायढेला थाना मामला संख्या-145/2019 दिनांक-14-03-2020 धारा-302,34 आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत।
(02) तोपचांची थाना मामला संख्या-32/2020 दिनांक-14-03-2020 धारा-379,411 आईपीसी के तहत।
(03) पुटकी (भागाबांध थाना) मामला संख्या-109/2021 दिनांक-05-10-2021 धारा-25(1-बी)ए/25(6)/25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट और 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत।
(04) बरवाअड्डा थाना मामला संख्या-149/2021 दिनांक-27-09-2021 धारा-387/427/120बी आईपीसी और 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत।
(05) गोविंदपुर थाना मामला संख्या-372/2020 दिनांक-31-12-2020 धारा-385/387/307/504/34 आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत।
(06) गोविंदपुर पीएस केस संख्या-130/2022 दिनांक-22-04-2022 यू/एस-307/34 आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट।
(07) गोविंदपुर पीएस केस संख्या-135/2022 दिनांक-22-04-2022 यू/एस-385/387/504/506/120बी आईपीसी।
(08) गोविंदपुर पीएस केस संख्या-21/2021 दिनांक-08-01-2021 यू/एस-385/387/504/34 आईपीसी।
(09) गोविंदपुर थाना मामला संख्या-148/2022 दिनांक-07-05-2022 धारा-385/386/387/109/504/120बी के अंतर्गत
(10) कतरास थाना मामला संख्या-258/2021 दिनांक-03-09-2021 धारा-307/302/120बी/34 आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत
Beta feature