लोकपाल की सख्ती: खीरीडाड में विकास कार्यों पर हुई जांच, जानें पूरी खबर?

जिले ले सहजनवां क्षेत्र की ग्राम सभा खीरीडाड में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर जिला लोकपाल नवीन कुमार ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर गहन स्थलीय निरीक्षण किया। जांच के दौरान ग्राम प्रधान, संबंधित ब्लॉक अधिकारी, तकनीकी कर्मचारी और शिकायतकर्ता के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। पढिए पूरी खबर

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 12 January 2026, 8:49 PM IST

गोरखपुर: जिले ले सहजनवां क्षेत्र की ग्राम सभा खीरीडाड में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर जिला लोकपाल नवीन कुमार ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर गहन स्थलीय निरीक्षण किया। जांच के दौरान ग्राम प्रधान, संबंधित ब्लॉक अधिकारी, तकनीकी कर्मचारी और शिकायतकर्ता के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। लोकपाल की इस कार्रवाई से ग्राम पंचायत में हड़कंप मच गया और वर्षों से उठ रहे सवाल एक बार फिर चर्चा में आ गए।

क्या है पूरी खबर?

ग्राम सभा खीरीडाड निवासी राम सतीश ने जिला लोकपाल को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि ग्राम पंचायत में कराए गए कुल छह विकास कार्यों में मानकों की अनदेखी और सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका है। शिकायत के अनुसार दूधनाथ के खेत से सोनू पासवान के खेत तक, राम प्रीत के घर से तालाब तक मिट्टी पटाई, राम नारायण के खेत से आमी नदी तक नाले की खुदाई, पुरुषोत्तम के खेत से सिहबरा सिवान तक नाला खुदाई, दान बहादुर के खेत से गंगा भारती के खेत तक मिट्टी कार्य तथा शिवपाल यादव के घर से श्याम लाल के घर तक सीसी रोड निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला लोकपाल नवीन कुमार ने मौके पर पहुंचकर सभी कार्यों का भौतिक सत्यापन कराया। लोकपाल ने न केवल निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया, बल्कि संबंधित पत्रावली, मस्टर रोल और तकनीकी विवरण से भी कार्यों का मिलान कराया।

जांच पूरी पारदर्शिता

इस दौरान ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी बातें रखीं और कई जगहों पर कार्यों की गुणवत्ता व मात्रा को लेकर सवाल उठाए। लोकपाल नवीन कुमार ने बताया कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है। सभी कार्यों का अभिलेखीय और भौतिक मिलान किया गया है। परीक्षण के बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी सहित संबंधित उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी, ताकि दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई हो सके।

सख्त कार्रवाई

स्थलीय जांच के दौरान जेई लघु सिंचाई रविन्द्र कुशवाहा, टीए मनोज गुप्ता सहित अन्य तकनीकी कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। लोकपाल की इस सक्रियता से ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि पंचायत स्तर पर होने वाली अनियमितताओं पर अब सख्त कार्रवाई होगी और विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 12 January 2026, 8:49 PM IST