Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में आकाशीय बिजली का कहर, एक महिला और 40 बकरियों की मौत, दो घायल

रायबरेली में आकाशीय बिजली ने मचाई तबाही। पेड़ के नीचे छिपी महिला समेत 40 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: Tanya Chand
Published:
रायबरेली में आकाशीय बिजली का कहर, एक महिला और 40 बकरियों की मौत, दो घायल

Raebareli: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में उस वक्त हड़कंप मचा जब गत दिवस आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक महिला और 40 मवेशियों की मौत हो गई। बता दें कि आकाशीय बिजली गिरने से जानवर चरा रही एक वृद्ध महिला 40 बकरियों की साथ काल के ग्रास में समा गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिले में आकाशीय बिजली का कहर जारी है। आज अलग-अलग थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से जानवर चराने गई एक महिला की मौत हो गई और कई मवेशी भी मर गए। यही नहीं अन्य क्षेत्र में एक महिला और एक युवक भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हो गया है।

मृतक महिला की हुई पहचान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरा मामला गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे सांवरियन मजरे पयागपुर का है। मृतक महिला की पहचान रामरति पत्नी रामकुमार रैदास उम्र 60 वर्ष निवासी सरवारियन मजरे पयागपुर के रूप में हुई है। यह घटना तब हुई जब महिला शाम लगभग 5 बजे बारिश के दौरान जानवर चराने गई थी।

पेड़ के नीचे रुकी थी महिला
इस दौरान काफी तेज बारिश हो रही थी, तभी महिला अपनी बकरी के साथ एक पेड़ के नीचे जा कर रुक गई। अचानक हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। जिसके चपेट में आने से महिला, धनपति की 10 बकरिया और सावले जयराम की 30 बकरिया की मौत हो गई।

अन्य क्षेत्र का मामला
वहीं डलमऊ थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने एक महिला समेत एक युवक झुलस गए। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणो व प्रधान ने आनन फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ उपचार के लिए लेकर आए। जहां पर हालात सही बताई जा रही है।

खेत पर लगा रहे थे धान
बता दें कि डलमऊ के पूरे पासिन मजरे नरसवा गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र दुजई उम्र 39 वर्ष और ऊषा पत्नी रज्जन घर से एक किलोमीटर दूर खेत पर धान लगा रहे थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से महिला और युवक घायल हो गए।

ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने की मदद
मिली जानकारी के मुताबिक सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों व ग्राम प्रधान जितेंद्र पटेल दोनों को डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां पर उपचार किया गया। घटना को लेकर चिकित्सक ने बताया कि दोनों की हालत सही है।

Exit mobile version