Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में तेंदुए का आतंक: घास काट रही किशोरी पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत

महराजगंज जिले के शिवपुर रेंज अंतर्गत बसंतपुर क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना घटी, जब जंगल से भटके तेंदुए ने घास काट रही 14 वर्षीय किशोरी ममता पर हमला कर दिया। किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों की तत्परता से उसकी जान बच सकी।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
महराजगंज में तेंदुए का आतंक: घास काट रही किशोरी पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत

Mahrajganj: महराजगंज जिले के शिवपुर रेंज के बसंतपुर क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक घटना घटी। जब जंगल से भटके एक तेंदुए ने घास काट रही एक किशोरी पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

डाइनामाइट न्यूजृ संवाददाता के अनुसार, यह घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है। सोहगीबरवा थाना क्षेत्र के ग्राम बसही निवासी गणेश मुसहर की 14 वर्षीय बेटी ममता अपने घर के पास खेतों में घास काटने गई थी। बसंतपुर के जंगल से सटे इलाके में वह झाड़ियों के पास काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक झाड़ियों से निकलकर एक तेंदुआ उस पर झपटा और हमला कर दिया।

चीख सुनकर दौड़े ग्रामीण

हमले के दौरान किशोरी जोर-जोर से चीखने लगी। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े। ग्रामीणों की आवाज और हलचल देखकर तेंदुआ डर के मारे झाड़ियों में भाग गया। स्थानीय लोगों की तत्परता से किशोरी की जान तो बच गई लेकिन वह घायल हो गई। घटना की सूचना तत्काल घरवालों और ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस को दी।

कई दिनों से घूम रहे जंगली जानवर

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से इस इलाके में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ी है। तेंदुए के हमले की घटना से लोगों में भय व्याप्त हो गया है। लोग अब शाम ढलते ही जंगल की ओर जाना बंद कर देते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वन विभाग को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए ताकि किसी बड़ी घटना को रोका जा सके।

इलाके में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जंगल किनारे बसे गांवों में गश्त बढ़ाई जाए और लोगों को जागरूक किया जाए। साथ ही तेंदुए की लगातार आवाजाही पर निगरानी रखी जाए ताकि किसी और की जान को खतरा न हो। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टीम को मौके पर भेजा गया है और आसपास के क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और अकेले जंगल या खेतों की ओर न जाएं।

Exit mobile version