Site icon Hindi Dynamite News

नेता प्रतिपक्ष और सपा विधायक माता प्रसाद पांडे ने उठाया सिद्धार्थनगर का बड़ा मुद्दा, पुलिस पर सवाल खड़े

सिद्धार्थनगर जिले में चोरों का आतंक इतना बढ़ चुका है कि ग्रामीण खुद रात भर जागकर पहरा देने को मजबूर हैं। चोर ड्रोन से रेकी कर गांवों को बना रहे निशाना, पुलिस की गश्त पर सवाल उठे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस कप्तान पर कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
नेता प्रतिपक्ष और सपा विधायक माता प्रसाद पांडे ने उठाया सिद्धार्थनगर का बड़ा मुद्दा, पुलिस पर सवाल खड़े

Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर जिले में चोरी की वारदातों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। हर रात जिले के अलग-अलग गांवों से चोरी की खबरें सामने आ रही हैं और पुलिस प्रशासन इसे रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि एक ही रात में चार से पांच घरों में चोरी हो रही है, जिससे पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खुल गई है।

गांव वालों ने खुद खोला मोर्चा

थाना इटवा, त्रिलोकपुर और डुमरियागंज क्षेत्र के गांव जैसे बिजवार, बढ़ई, मैनहा, बसडिलिया और मदारा में लोग अब खुद ही अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने लगे हैं। ग्रामीण रात में लाठी-डंडे और टॉर्च लेकर जागते हैं और गांव में गश्त करते हैं। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मन्निजोत, खुर्पहवा, चोखड़ा और सिकटा समेत कई गांवों में हाल ही में चोरी की घटना सामने आई हैं। चोर बेहद योजनाबद्ध तरीके से एक-एक कर घरों को निशाना बना रहे हैं।

Afghanistan Earthquakes: 24 घंटे में कई झटके, अब तक 2200 से ज्यादा मौतें; जानें ताजा अपडेट

ड्रोन से बढ़ रहा खतरा

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ग्रामीणों ने गांवों के ऊपर ड्रोन उड़ते हुए देखे हैं। लोगों का शक है कि चोर पहले ड्रोन से इलाके की रेकी करते हैं और फिर रात में चोरी को अंजाम देते हैं। यह नई तकनीक अब ग्रामीणों के लिए डर का नया कारण बन गई है।

लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस गश्त का सिर्फ दिखावा कर रही है। गश्त बेहद सीमित है और चोरों को खुली छूट मिल गई है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और लोग खुद को पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Video: कोसी नदी का कहर, चुकुम गांव में मकान और गौशाला बहने से ग्रामीणों में दहशत

माता प्रसाद पांडे ने उठाया मुद्दा

इस मुद्दे को लेकर अब राजनीति भी गर्मा गई है। नेता प्रतिपक्ष और इटवा से विधायक माता प्रसाद पांडे ने वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में चोरी की घटनाएं बेकाबू हो गई हैं। एक गांव में नहीं, एक-एक गांव में 5-5 घरों में चोरी हो रही है।

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े

उन्होंने विशेष रूप से त्रिलोकपुर और इटवा थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरियों को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि कई बार पुलिस कप्तान और थानेदारों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने ढेबरुआ क्षेत्र में भी मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है।

Exit mobile version