Site icon Hindi Dynamite News

Lakhimpur Khari: पुलिस मुठभेड़ में गौकशी का फरार अपराधी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, शुरू से जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में गौकशी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Lakhimpur Khari: पुलिस मुठभेड़ में गौकशी का फरार अपराधी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, शुरू से जानें पूरा मामला

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में उस वक्त हड़कंप मचा जब भीरा थाना क्षेत्र में एक खेत में संरक्षित पशु को काटा गया था। पशु के अवशेष खेत में पड़े मिले तो प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में तीन आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। चौथी आरोपी फरार था। पुलिस ने उसे भी अब मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के जंगलीनाथ व गदियाना में गन्ने के पास संरक्षित पशु काटने के मामले में फरार आरोपी को आज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। आरोपी गुड्डू उर्फ आलम के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये है पूरा मामला
15 मई को भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम जंगलीनाथ व गदियाना के पास गन्ने के खेत गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले थे। ग्राम प्रधान अखिलेश बाजपेयी की तहरीर पर भीरा थाने में दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों बारिश अली निवासी हासिमटांडा, अजमत उर्फ डाली निवासी भगवंतापुर थाना पूरनपुर पीलीभीत व आसिफ निवासी परतापुर थाना इज्जतनगर जिला बरेली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। घटना में एक आरोपी गुड्डू फरार था, जिसको भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गुड्डू भिडौलिया का रहने वाला है।

गिरफ्तारी में यह टीम थी शामिल
थाना प्रभारी भीरा सनुील मिलक थाना भीरा जनपद खीरी
2. उप निरीक्षक उमराव सिंह संह थाना भीरा जनपद खीरी
3. कांस्टेबल रंजीत कुमार थाना भीरा जनपद खीरी
4. कांस्टेबल धीरेन्द पाल सिंह थाना भीरा जनपद खीरी
5. कांस्टेबल बादल सिंह थाना भीरा जनपद खीरी
6. कांस्टेबल मुलायम यादव थाना भीरा जनपद खीरी
7. कांस्टेबल सोहित कुमार थाना भीरा जनपद खीरी
8. कांस्टेबल विशाल कुमार थाना भीरा जनपद खीरी

आरोपी की हुई पहचान
गुड्डू उर्फ आलम कुरैशी पुत्र यासीन उम्र करीब 35 वर्ष निवासी भिन्डोलिया थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली

आरोपी से बरामद हुई ये सामान
अभियुक्त के कब्जे से पुलिस को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर फसा हुआ, दो
अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, मोटर साइिकल HF डीलक्स रजिस्ट्रेशन नंबर UP 31 AP 4160 और मोबाइल फोन वीवो कंपनी का बरामद हुआ है। इसके अलावा आरोपी से तलाशी में 530 रूपये भी मिले हैं।

Exit mobile version