Site icon Hindi Dynamite News

Kasganj News: जेल में बंद अपराधी कुंटू सिंह की हुई तबियत खराब, उपचार के लिए लाया गया जिला अस्पताल

जनपद कासगंज की जिला जेल में हाई सिक्योरिटी बेरिक में बंद आजमगढ़ का शातिर अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की सोमवार को तबियत खराब हो गई। जिसे जेल से पुलिस कड़ी सुरक्षा में इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Kasganj News: जेल में बंद अपराधी कुंटू सिंह की हुई तबियत खराब, उपचार के लिए लाया गया जिला अस्पताल

Kasganj: जनपद कासगंज की जिला जेल में हाई सिक्योरिटी बेरिक में बंद आजमगढ़ का शातिर अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की सोमवार को तबियत खराब हो गई। जिसे जेल से पुलिस कड़ी सुरक्षा में इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जंहा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर वीर बहादुर के द्वारा अपराधी कुंठू सिंह का चेकअप कर उसे दवाई दी। कुंठू सिंह ने डॉक्टरों को कान में दर्द होने की शिकायत थी। और करीब 15 मिनट तक कुठूँ सिंह जिला अस्पताल में रहा। फिर उसे कड़ी सुरक्षा के बीच बापस पुलिस बेन से जिला जेल कासगंज भेजा गया।

आपको बतादे वर्ष 2021 के फरवरी माह में कुंटू सिंह को आजमगढ़ जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट किया गया था। जिसे भी कासगंज जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक मे रखा गया है। मुख्तार अंसारी और कुंटू सिंह की गैंग में कई बार भिड़न्त हो चुकी है और इस समय मुख्तार अंसारी का छोटा पुत्र उमर अंसारी भी कासगंज जेल में बंद है। इससे पहले उमर अंसारी का बड़ा भाई अब्बास अंसारी भी कासगंज जेल में बंद रहे थे। अपराधी कुंठू सिंह कई चर्चित कांड में शामिल रहा है।

लखनऊ के चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में कुंटू सिंह को मास्टरमाइंड माना जाता है। ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह अजीत सिंह हत्याकांड के अलावा साल 2013 में बसपा के पूर्व विधायक सर्वेश उर्फ सीपू सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या मामले में भी आरोपी है। ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह को बाहुबली धनंजय सिंह का शूटर भी बताया जाता है। अजीत सिंह हत्याकांड के बाद उसे गिरफ्तार कर कासगंज जेल लाया गया था। धनंजय सिंह और ब्रजेश सिंह की नजदीकियां जगजाहिर हैं। ब्रजेश सिंह और मुख्तार अंसारी के बीच पहले से कट्टर दुश्मनी है।

वहीं सोमवार की सुबह जिला जेल में अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की सोमवार को तबियत खराब हो गई। जिसे जेल से पुलिस कड़ी सुरक्षा में इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जंहा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर वीर बहादुर के द्वारा अपराधी कुंठू सिंह का चेकअप कर उसे दवाई दी। जिसके बाद कुंटू सिंह को पुनः जिला जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version