Kanpur News: जसवंतनगर के लिए रवाना हुआ था ट्रक चालक, झींझक में टूट गई सांसों की डोर

झींझक क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब डीएफसीसी का सामान लादकर जा रहे एक ट्रक चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई और इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 January 2026, 2:00 PM IST

Kanpur: यूपी के कानपुर देहात स्थित कस्बा झींझक क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब डीएफसीसी का सामान लादकर जा रहे एक ट्रक चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई और इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राजवीर सिंह (37 वर्ष) पुत्र सर्वेश नारायण यादव निवासी ग्राम गढ़िया छिनकोरा, थाना बेवर, जिला मैनपुरी के रूप में हुई है। राजवीर सिंह पेशे से ट्रक चालक थे और सोमवार को ट्रेलर ट्रक के जरिए न्यू भाऊपुर स्टेशन से डीएफसीसी लाइन का सामान लादकर जसवंतनगर, जिला इटावा जा रहे थे।

फाइल फोटो - मृतक राजवीर सिंह

अचानक सीने में हुआ दर्द और फिर डॉक्टर ने किया मृत घोषित

बताया गया कि जब ट्रक झींझक नगर के रूरा रोड स्थित राघव गेस्ट हाउस के सामने पहुंचा, तभी राजवीर सिंह को अचानक सीने में तेज दर्द और जलन महसूस होने लगी। उन्होंने तत्काल अपने लेबर को इसकी जानकारी दी। चालक की हालत बिगड़ती देख मौके पर ही एंबुलेंस को सूचना दी गई और आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक ले जाया गया। सीएचसी झींझक में मौजूद चिकित्सक डॉ. जे.पी. सिंह ने चालक का परीक्षण किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने राजवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। चालक की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस

सूचना पाकर झींझक चौकी इंचार्ज सुधीर भारद्वाज पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। चौकी इंचार्ज सुधीर भारद्वाज ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

मृतक के परिवार में मचा कोहराम

मृतक राजवीर सिंह अपने पीछे पत्नी सीता देवी, भाई दीपक यादव और दो छोटे पुत्र—11 वर्षीय अर्वित और 7 वर्षीय गर्वित—को छोड़ गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार पर अचानक आए इस दुखद हादसे से हर कोई स्तब्ध नजर आया।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 20 January 2026, 2:00 PM IST