Kanpur News: ऑनलाइन उपस्थिति और गैर विभागीय कार्यों के विरोध: पंचायत अधिकारी काली पट्टी बांधकर उतरे सड़क पर

शुक्रवार को झींझक ब्लॉक परिसर में ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर सत्याग्रह धरना दिया और अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा लागू की गई ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली और गैर विभागीय कार्यों का अत्यधिक बोझ उनके कार्यक्षेत्र से बाहर है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 December 2025, 9:46 PM IST

Kanpur Dehat: ऑनलाइन उपस्थिति एवं गैर विभागीय कार्यों के विरोध में प्रादेशिक संगठन के आह्वान पर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का आंदोलन लगातार जारी है। संगठन के निर्देशानुसार एक दिसंबर से जिलेभर में शांतिपूर्ण विरोध कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को झींझक ब्लॉक परिसर में ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर सत्याग्रह धरना दिया और अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराया।

झींझक ब्लॉक परिसर पर धरना देते अधिकारीप्रदर्शन के दौरान अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा लागू की गई ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली और गैर विभागीय कार्यों का अत्यधिक बोझ उनके कार्यक्षेत्र से बाहर है, जिसका वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे स्वयं के निजी वाहन का उपयोग कर सरकारी कार्यों का निर्वहन करते हैं, लेकिन वाहन व्यय का कोई भुगतान नहीं किया जाता। ऐसे में निजी साधनों पर निर्भर रहने से कर्मचारियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।

आंदोलनरत अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शुक्रवार को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याओं और मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया गया है। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने यह भी कहा कि विरोध के तहत वे सभी सरकारी व्हाट्सऐप समूहों से बाहर होंगे। यदि समय रहते उनकी मांगों पर विभाग कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेता है तो तय तिथि से सभी अधिकारी अपने निजी वाहनों का उपयोग सरकारी कार्यों में बंद कर देंगे।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी चेतावनी दी कि अगली चरणबद्ध कार्रवाई में सभी अधिकारी अपने पास उपलब्ध डोंगल एडीओ पंचायत कार्यालय में वापस जमा करेंगे। इसके साथ ही वे हाथों में काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्यों का संचालन जारी रखेंगे, ताकि विरोध भी दर्ज हो और कामकाज भी प्रभावित न हो।

आंदोलन में राजेश यादव, अमित त्रिपाठी, शिवबहादुर, कृष्ण मोहन, अमित प्रजापति, हृदेश, अमित कुमार, पुनीत त्रिपाठी, हिमांशु, अजय श्रीवास्तव, प्रतिभा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 5 December 2025, 9:46 PM IST