Site icon Hindi Dynamite News

Kanpur News: 1.32 लाख करोड़ की लागत से बदलेगा शहर का चेहरा, 105 बड़ी परियोजनाएं की मिली सौगात

कानपुर शहर की सूरत बदलने के लिए केडीए ने तैयारी कर ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Kanpur News: 1.32 लाख करोड़ की लागत से बदलेगा शहर का चेहरा, 105 बड़ी परियोजनाएं की मिली सौगात

कानपुर: शहर के सर्वांगीण विकास और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए केडीए (कानपुर विकास प्राधिकरण) ने ‘विजन-2051’ दस्तावेज तैयार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, इस विजन डाक्युमेंट में आने वाले वर्षों में कानपुर को एक सुव्यवस्थित, अत्याधुनिक और टिकाऊ शहर में बदलने के लिए 1,32,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 105 परियोजनाएं प्रस्तावित की गई हैं। इसमें रैपिड रेल कॉरिडोर, मेट्रो विस्तार, एयरपोर्ट विस्तार, आउटर रिंग रोड, मल्टीलेवल पार्किंग, रिवर फ्रंट और टाउनशिप जैसे मील के पत्थर शामिल हैं।

नए आउटर रिंग रोड से शहर को मिलेगा राहत

वर्तमान में बन रही 93.20 किलोमीटर की रिंग रोड के अतिरिक्त अब 124 किलोमीटर लंबी नई आउटर रिंग रोड बनाने की योजना है, जो चौबेपुर से अचलगंज (उन्नाव) तक फैलेगी। इस रोड का उद्देश्य शहर के चारों ओर एक बड़ा ट्रांजिट कॉरिडोर बनाकर ट्रैफिक को डायवर्ट करना और भीतर के क्षेत्रों में यातायात दबाव को कम करना है। इस रोड पर गंगा नदी पर चार लेन के दो नए पुलों का भी प्रस्ताव है, जिससे कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

भविष्य की 78 लाख आबादी के लिए रोडमैप

यह डाक्युमेंट अगले तीन दशकों में कानपुर की अनुमानित 78 लाख जनसंख्या की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके तहत आवास रोजगार, सुगम यातायात, पर्यावरणीय संरक्षण और शहरी अधोसंरचना पर विशेष ध्यान दिया गया है। चार साल की कड़ी मेहनत के बाद कंसल्टेंट कंपनी ट्रैक्टेबेल द्वारा इस डॉक्युमेंट को अंतिम रूप दिया गया है।

रैपिड रेल और मेट्रो का विस्तार

यातायात व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए कानपुर-लखनऊ के बीच रैपिड रेल कॉरिडोर प्रस्तावित किया गया है। इसके साथ ही 74.92 किलोमीटर तक मेट्रो का विस्तार होगा, जिसमें आईआईटी से मंधना, पनकी से कैंट जैसे नए रूट शामिल हैं। यह कदम न केवल यात्रा को सुगम बनाएगा, बल्कि प्रदूषण को भी नियंत्रित करेगा।

एयरपोर्ट और कारगो सेवा में होगा बड़ा बदलाव

अहिरवां एयरपोर्ट का विस्तार और कारगो सेवा की शुरुआत भी इस विजन का हिस्सा है, जिससे कानपुर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे व्यापार और निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी।

सड़कों का चौड़ीकरण और स्मार्ट यातायात

• पनकी तिराहा से कल्याणपुर तक छह-लेन रोड
• चौबेपुर-बिठूर-मौनीघाट मार्ग का चौड़ीकरण
• भौंती-रमईपुर चार लेन मार्ग
• रामादेवी-सरसौल छह लेन मार्ग

शहर को मिलेंगी सात मल्टीलेवल पार्किंग

बढ़ते वाहनों और पार्किंग की अव्यवस्था से निपटने के लिए शहर के प्रमुख इलाकों में सात मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएंगी, जिनमें मॉल रोड, कालपी रोड, गुमटी नंबर-5, हालसी रोड, घंटाघर प्रमुख हैं। ये सभी पार्किंग मैकेनाइज्ड सिस्टम पर आधारित होंगी।

अन्य प्रमुख योजनाएं

• रिवर फ्रंट डेवलपमेंट
• ट्रांसगंगा सिटी के सामने ईको टूरिज्म
• यूपी हाट की स्थापना
• नगर निगम के स्कूलों और अस्पतालों का आधुनिकीकरण
• बंद मिलों को मुंबई की तर्ज पर हैरिटेज स्थल, मॉल और ऑफिस में तब्दील करना

Exit mobile version