Site icon Hindi Dynamite News

Jaunpur News: हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए की ताबड़तोड़ कार्रवाई

जौनपुर जनपद में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्ताकर किया है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ का पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Jaunpur News: हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए की ताबड़तोड़ कार्रवाई

जौनपुर: जनपद जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिसामपुर में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा गया कि दो युवक सार्वजनिक रूप से असलहे से फायरिंग कर रहे हैं। इस खतरनाक और गैरकानूनी हरकत पर जफराबाद पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान शम्भू पुत्र नन्दलाल और मदन पुत्र शम्भू के रूप में हुई है, जो दोनों ग्राम हिसामपुर, थाना जफराबाद, जौनपुर के निवासी हैं।

सोशल मीडिया से शुरू हुई कार्रवाई

घटना का खुलासा तब हुआ जब ग्राम हिसामपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दो युवक खुलेआम फायरिंग करते नजर आ रहे थे। यह वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बन गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जफराबाद पुलिस ने वीडियो का स्वतः संज्ञान लिया और बिना किसी शिकायत के स्वतः मुकदमा दर्ज किया।

लिखित तहरीर पर थाना जफराबाद में मुकदमा दर्ज

उपनिरीक्षक संजय कुमार की लिखित तहरीर पर थाना जफराबाद में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-127/25 अंतर्गत धारा 125 भारतीय दंड संहिता (BNS) तथा 27(1) व 27(3) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए की कार्रवाई

क्या है धारा 125 बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट?

धारा 125 बीएनएस के तहत सार्वजनिक स्थल पर घातक हथियारों का प्रयोग करना एक दंडनीय अपराध है, विशेषकर तब जब वह दूसरों के जीवन और संपत्ति के लिए खतरा उत्पन्न करता हो। वहीं 27(1) व 27(3) आर्म्स एक्ट का प्रयोग गैरकानूनी रूप से हथियार रखने और उसका दुरुपयोग करने वाले के खिलाफ होता है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह सामाजिक उत्सव में हो या व्यक्तिगत प्रदर्शन में। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो से ही यह स्पष्ट था कि फायरिंग का मकसद केवल दिखावा था, लेकिन यह कानून व्यवस्था के लिए सीधा खतरा है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और उनके पास से बरामद हथियारों की जांच के लिए विधिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

Exit mobile version