लखनऊ के केजीएमयू में इंटर्न डॉक्टर पर नर्सिंग छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर कैसरबाग पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेम के जाल में फंसाकर दुष्कर्म का आरोप (Img- Internet)
Lucknow: राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) से जुड़ा महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और धर्मांतरण का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और गंभीर मामला सामने आ गया है। इस बार केजीएमयू के एक इंटर्न डॉक्टर पर नर्सिंग की छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर यौन शोषण करने, मारपीट करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी इंटर्न डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला कैसरबाग थाना क्षेत्र का है। पीड़िता नर्सिंग की छात्रा है और अलीगंज इलाके में एक पीजी में रहकर पढ़ाई कर रही थी। आरोप है कि केजीएमयू से इंटर्नशिप कर रहा डॉक्टर मो. आदिल उससे लगातार संपर्क में था। धीरे-धीरे उसने प्रेम का इजहार किया और शादी का झांसा देकर भरोसे में ले लिया। इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए आरोपी ने छात्रा को कैसरबाग स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी डॉक्टर ने इस दौरान उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए। जब छात्रा ने उससे शादी की बात कही और दबाव बनाया तो आरोपी का रवैया बदल गया। उसने शादी से साफ इनकार कर दिया और विरोध करने पर पीड़िता के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपी ने बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी, जिससे पीड़िता मानसिक रूप से टूट गई।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी डॉक्टर ने शादी का वादा कर उसे कैसरबाग स्थित आगा साहब की कोठी में बने अपने फ्लैट पर बुलाया, जहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो भी बना लिए। शुरुआत में आरोपी शादी की बात करता रहा, लेकिन समय बीतने के साथ उसका व्यवहार बदलता चला गया।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (Img- Internet)
जब नर्सिंग छात्रा ने आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया। पीड़िता का कहना है कि विरोध करने पर आरोपी डॉक्टर ने उसके साथ गाली-गलौज की, मारपीट की और बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इन धमकियों से पीड़िता मानसिक रूप से टूट गई और काफी समय तक डर के साए में रही।
आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर 29 दिसंबर को कैसरबाग थाने में आरोपी मो. आदिल के खिलाफ यौन शोषण और धमकाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और गुरुवार को कैसरबाग स्थित रेडक्रॉस अस्पताल के पास से आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया।
कैसरबाग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मो. आदिल मूल रूप से बरेली जिले के रामबाग गरदन इलाके का रहने वाला है और वर्तमान में केजीएमयू से इंटर्नशिप कर रहा है। वह कैसरबाग के आगा साहब की कोठी स्थित एक फ्लैट में रह रहा था। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह पहले भी किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल तो नहीं रहा है।
पुलिस इस मामले की जांच एक अन्य अहम एंगल से भी कर रही है। हाल ही में केजीएमयू से जुड़े लव जिहाद के आरोपी डॉ. रमीज मलिक के मामले को देखते हुए पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं आरोपी मो. आदिल का किसी तरह का संबंध डॉ. रमीज मलिक या उसके कथित नेटवर्क से तो नहीं है। इस दिशा में भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।