Site icon Hindi Dynamite News

संगमनगरी में विवाहित को बंधक बनाकर लूट, नकदी और आभूषणों पर किया हाथ साफ

चोरों ने घर में घुसकर विवाहित महिला को बंधक बना लिया और मारपीट करने के बाद उनको एक कमरे में बन्द कर दिया। वहीं मौका मिलने के बाद ही चोरों ने पूरे घर को खंगालने के बाद नकदी और आभूषणों पर पूरी तरह से हाछ साफ कर दिया था।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
संगमनगरी में विवाहित को बंधक बनाकर लूट, नकदी और आभूषणों पर किया हाथ साफ

Prayagraj: जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े कारोबारी राजकुमार केसरवानी के घर में दो चोरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर में घुसकर विवाहित महिला को बंधक बना लिया और मारपीट करने के बाद उनको एक कमरे में बन्द कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं मौका मिलने के बाद ही चोरों ने पूरे घर को खंगालने के बाद नकदी और आभूषणों पर पूरी तरह से हाछ साफ कर दिया था।

पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के बाद मुकदमे को दर्ज किया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। एसीपी विवेक यादव ने जानकारी दिया कि घटना के खुलासे को लेकर एसओजी और पुलिस की अन्य टीमें भी जांच में जुटी हुई हैं। एसीपी ने ये भी दावा कर दिया है कि जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद चोरी का सामान बरामद करने की प्रक्रिया शुरू होनी है और पूरी घटना का विश्लेषण किया जाना है।

घटना की दी गई जानकारी

एसीपी विवेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह लगभग 9:45 बजे जारी बाजार कस्बे में राजकुमार केसरवानी के घर में कई सारे चोर घुस गए थे। उस समय घर में कोई भी सदस्य शामिल नहीं था। इस बीच राजकुमार केसरवानी की पत्नी जो कि कहीं बाहर की तरफ घर गई थी वह भी घर पर पहुंच गईं। चोरों ने उनके साथ मारपीट करने के बाद उनको एक कमरे में बन्द किया। इसके बाद चोरों ने बेखौफ होने के बाद घर को खंगालना शुरू कर दिया और घर में रखे नकदी और आभूषणों को उड़ा ले गए।

पुलिस ने की जांच शुरु

पुलिस ने इस दौरान मामले की जांच को शुरू कर दिया है और जल्द ही घटना का खुलासा करने को लेकर भी दावा किया गया है। पुलिस की टीमों ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version