Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में शराबी बेटे ने वृद्ध मां को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, गांव में मचा हड़कंप

रायबरेली के थाना खीरों क्षेत्र में शराबी बेटे ने वृद्ध मां को पीट पीटकर मार डाला, वजह कर देगी आपको हैरान। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
रायबरेली में शराबी बेटे ने वृद्ध मां को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, गांव में मचा हड़कंप

रायबरेली: जिले में एक दर्दनाक घटना ने परिवार और समाज को सन्न कर दिया है। खीरों थाना क्षेत्र के ग्राम बैरी साल खेड़ा स्थित मेरे सेमरी में एक शराबी बेटे ने अपनी वृद्ध मां की डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बीती रात घटना के समय आरोपी पुत्र शराब के नशे में था। उसके और उसकी मां के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नशे की हालत में क्रोधित युवक ने डंडा उठा लिया और अपनी मां पर बेरहमी से प्रहार करना शुरू कर दिया।

लाठी-डंडो से लगातार मां को पीटा
बता दें कि युवक ने लगातार पीटकर मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही खीरों थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया और मौके पर कार्रवाई की।

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी पुत्र की तलाश शुरू की और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है ताकि हत्या के सही कारणों और चोटों का पता लगाया जा सके। आरोपी से पूछताछ जारी है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

आरोपी पर लगी हत्या से संबंधित धाराएं
इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक सेमरी स्थित ग्राम बैरिशालखेड़ा मजरे सेमरी में बीती रात गहरेश्वर पुत्र स्व बैजनाथ उम्र करीब 50 वर्ष द्वारा शराब पीकर आया और अपने घर मे खाने पीने को लेकर 80 साल की मां स्वागा पत्नी स्व बैजनाथ के साथ विवाद हुआ।

बास के डंडे से पीटा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गहरेश्वर द्वारा अपने पास में रखे बास के डंडे से अपनी मां को को मारा जिस महिला को चोटे आई । इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय महिला की मृत्यु हो गई। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version