Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में दो थानेदार, दो चौकी प्रभारी समेत 13 दारोगा का तबादला

महराजगंज में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
महराजगंज में दो थानेदार, दो चौकी प्रभारी समेत 13 दारोगा का तबादला

महराजगंज: गोरखपुर मंडल स्तर पर पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इस क्रम में महराजगंज जिले से दो थानेदार, दो चौकी प्रभारी समेत कुल 13 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है। यह स्थानांतरण गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया जनपदों के लिए किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, फरेंदा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत पाठक का तबादला गोरखपुर किया गया है, जबकि चौक थाने के प्रभारी निरीक्षक रामचरण को कुशीनगर भेजा गया है। इसके अलावा खनुवा चौकी के प्रभारी विजय कुमार द्विवेदी और कलेक्ट्रेट चौकी के प्रभारी राजेंद्र सिंह को भी गोरखपुर स्थानांतरित किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके अतिरिक्त जिन अन्य पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है, उनमें रत्नेश सिंह, मनीषा सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, और दुर्गेश वैश्य को गोरखपुर, अनिल राय, गंगाराम यादव, रामशब्द, और सुनील वर्मा को कुशीनगर तथा मोहम्मद इस्माइल खान को देवरिया भेजा गया है।

Exit mobile version