लखनऊ में वर्दी हुई शर्मसार: दारोगा ने डीसीपी को दी धमकी, बोला- वर्दी उतरवा दूंगा!

यह खबर अटल चौक पर हुए एक अजीबोगरीब विवाद की है। जहां नशे में धुत एक दारोगा ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बहस की और एक दारोगा को कार से कुचलने की कोशिश की। पुलिस ने कार की जांच की तो शराब की बोतलें और काले शीशे पाए गए।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 1 January 2026, 1:42 PM IST

Lucknow: अटल चौक पर बुधवार की रात एक हैरान करने वाली घटना हुई। जब नशे में धुत एक दारोगा ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को अपनी कार से कुचलने की कोशिश की। घटना उस वक्त हुई जब दारोगा ने अपनी कार के जरिए यातायात डायवर्जन में घुसने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह गाड़ी की रफ्तार बढ़ा कर भागने लगा।

क्या हुआ था उस रात?

यह घटना तब घटी जब हजरतगंज में नए साल के जश्न के लिए बड़े पैमाने पर लोग इकट्ठे हुए थे। इस मौके पर पुलिस ने यातायात डायवर्ट किया था और कई पुलिसकर्मी तैनात थे। आरोपित दारोगा अमित जायसवाल ने अपनी कार लेकर अटल चौक पहुंचते ही पुलिसकर्मियों से उलझना शुरू कर दिया। जब एक ड्यूटी पर तैनात दारोगा ने उसे समझाया और गाड़ी को किनारे लगाने को कहा। नशे में धुत दारोगा ने उसे धक्का दे दिया और गाड़ी तेजी से भागाने लगा।

Video: ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर चेतावनी के बाद सियासी हलचल, लखनऊ की जनता ने क्या कहा?

डीसीपी के सामने गाड़ी की रफ्तार

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दारोगा को रोकने का प्रयास किया। उसने कार की रफ्तार और तेज कर दी। चौराहे पर तैनात सिपाही जब उसे रोकने की कोशिश करने लगे। वह 70 मीटर तक कार दौड़ाता रहा और ड्यूटी पर तैनात कई पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश भी की। आखिरकार, चौराहे पर बैरियर लगाकर उसे रोका गया।

काली फिल्म और शराब की बोतलें

डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित मौके पर पहुंचे और उन्होंने दारोगा से गाड़ी को रोकने का आग्रह किया। नशे में धुत दारोगा ने उनकी भी बात नहीं मानी और उलझने लगा। उसने डीसीपी को भी वर्दी उतरवाने की धमकी दी। जब पुलिस ने आरोपी की कार की तलाशी ली तो पाया कि उसमें शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थीं। गाड़ी के शीशे काले फिल्म से ढके हुए थे। जिससे बाहर से अंदर नहीं देखा जा सके। डैशबोर्ड खोलने पर भी शराब की बोतलें और कांच के गिलास भरे हुए मिले।

धनंजय सिंह के खिलाफ SC ST एक्ट और रंगदारी का मुकदमा लखनऊ में दर्ज हुआ

पुलिस का एक्शन और गिरफ्तारी

इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया और उसे हजरतगंज थाने भेजा। पुलिस ने बताया कि वह जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। घटना के दौरान दारोगा ने हाथ जोड़कर माफी मांगने की कोशिश की। कुछ देर बाद फिर से वही अकड़ दिखाई दी।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 1 January 2026, 1:42 PM IST