Site icon Hindi Dynamite News

Lakhimpur Kheri: पत्नी से इतना प्यार की उसकी मौत का नहीं सह पाया गम, पति ने अंतिम संस्कार से पहले दी जान

लखीमपुर खीरी में एक दर्दनाक घटना घटी है, जिसने आसपास के गांव में भी हड़कंप पैदा कर दी। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Lakhimpur Kheri: पत्नी से इतना प्यार की उसकी मौत का नहीं सह पाया गम, पति ने अंतिम संस्कार से पहले दी जान

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी एक दर्दनाक और बड़ा हादसा घटा है जिसमें एक युवक अपनी पत्नी की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने फूफा के घर जाकर फंदे से लटककर जान दे दी। उधर, घरवाले पत्नी के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो स्तब्ध रह गए।

इलाज के दौरान हुई पत्नी की मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर जिले में पत्नी की इलाज के दौरान मौत होने पर दुखी युवक ने खुटार के गांव सिल्हुआ में फूफा के घर आकर फंदे से लटककर जान दे दी। युवक लखीमपुर खीरी का रहने वाला था। पति-पत्नी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

आठ दिन पहले पत्नी ने दिया था एक बच्चे को जन्म
लखीमपुर के थाना मैलानी के गांव लोहचनपुर निवासी 40 वर्षीय राजीव कुमार की पत्नी कामिनी ने आठ दिन पूर्व बच्चे को जन्म दिया था। प्रसव के बाद इंफेक्शन होने से उसकी हालत बिगड़ गई थी। लखीमपुर में इलाज के बाद फायदा न होने पर राजीव ने पत्नी को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। 13 मई की शाम राजीव रुपयों का इंतजाम करने घर चला आया था। राजीव के आने के बाद उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया था। परिजन शव घर ले आए थे।

फूफा के घर में फंदा लगाकर दी जान
बुधवार सुबह परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इस बीच राजीव खुटार के गांव सिल्हुआ में अपने फूफा के घर आ गया। उसके फूफा के यहां के सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने लोहचनपुर गए थे। राजीव ने फूफा के घर में रखी सीढ़ी में फंदा लगा लिया और लटककर जान दे दी।

शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया
राजीव की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। अंतिम संस्कार रोककर राजीव के पिता अर्जुन सिल्हुआ पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। अर्जुन ने बताया कि पुत्र राजीव और बहू कामिनी में बेहद प्रेम था। बहू की मौत के दुख में ही राजीव ने जान दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं दूसरी तरफ परिजनों को दो मौत का सदमा लगा हुआ है।

Exit mobile version