एटा के शिकोहाबाद रोड पर नशे में धुत कार सवारों ने कई वाहनों को टक्कर मारते हुए दुकान में घुसकर भारी नुकसान किया। हादसे में लोग घायल हुए और पूरी घटना CCTV में कैद हो गई।

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड घटना
Etah: नशे में धुत कार सवारों का खौफनाक चेहरा सामने आया है। शिकोहाबाद रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब तेज रफ्तार कार ने पहले सड़क पर चल रहे वाहनों को टक्कर मारी और फिर सीधे एक दुकान में जा घुसी। अचानक हुए इस हादसे से इलाके में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया लेकिन दो से तीन लोग घायल हो गए। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
एटा में नशे में धुत कार सवारों का कहर, शिकोहाबाद रोड के प्रेम नगर चौराहे पर कार ने पहले ट्रक, बाइक और अन्य वाहनों को मारी टक्कर, फिर बेकाबू होकर दुकान में घुसी, हादसे में दुकान का भारी नुकसान, 2–3 लोग घायल, गुस्साए लोगों ने कार सवारों को मौके पर पकड़ा, जमकर धुनाई की, पूरी घटना… pic.twitter.com/FjxxtIudGa
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 21, 2026
एटा कोतवाली नगर क्षेत्र के शिकोहाबाद रोड स्थित प्रेम नगर चौराहा उस समय दहशत का केंद्र बन गया। जब नशे में धुत कार सवारों ने सड़क पर तांडव मचा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक नशे की हालत में था और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। सबसे पहले कार ने सड़क पर चल रहे एक ट्रक, बाइक और अन्य वाहन को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे।
टक्कर मारने के बाद भी कार नहीं रुकी और बेकाबू होकर सीधे सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी। हादसे में दुकान का काउंटर पूरी तरह टूट गया और अंदर रखा सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए लेकिन इस हादसे में दो से तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए भेजा गया।
अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कार सवारों को मौके पर ही पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने कार सवारों की जमकर धुनाई कर दी। कुछ देर के लिए हालात इतने बिगड़ गए कि मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और तनाव का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने कार सवारों को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया और उन्हें थाने ले गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कार सवारों के नशे में होने की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस मेडिकल जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
एटा में बार एसोसिएशन चुनाव, एएसपी ने कचहरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
बताया जा रहा है कि पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कार ने एक के बाद एक वाहनों को टक्कर मारते हुए दुकान में घुसकर तबाही मचाई। पुलिस अब इसी फुटेज के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।