Site icon Hindi Dynamite News

Ballia Weather Update: भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने जीना किया मुश्किल, लोगों का हुआ बुरा हाल, इतना पहुंचा तापमान

बलिया जनपद में आज भीषण गर्मी का कहर देखने को मिला है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हुई। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ballia Weather Update: भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने जीना किया मुश्किल, लोगों का हुआ बुरा हाल, इतना पहुंचा तापमान

बलिया: भीषण गर्मी व लू का तेवर रविवार को भी बरकरार रहा। सूर्यदेव के प्रकोप ने लोगों को परेशान किया। दिन चढ़ने के साथ ही भीषण गर्मी का सितम शुरू हो गया। बता दें कि तेज गर्म हवा लोगों के चेहरे को झुलसा दे रहा था। रविवार को अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस पर था।

तेज हवा से चेहरा झूलसा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 20 किमी की रफ्तार से गर्म हवा चलने से लोगों को चेहरा झुलस जा रहा था। ठीक दोपहर में गर्मी का असर अपने चरम पर रहा। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए लोग बाजारों में सत्तू का शर्बत, खीरा, ककरी, नारियल पानी, कोल्ड ड्रिक्स, शरबत आदि का सेवन करते नजर आए।

गर्म मौसम से लोगों को असुविधा हुई
मौसम के तल्ख तेवर से आवागमन करने वालों को और भी असुविधा हो रही है। गर्मी और लू के थपेड़ों के कारण जिला मुख्यालय में 12 बजे के बाद मुख्य बाजार, मुख्य चौराहों व सार्वजनिक जगहों पर आवाजाही कम नजर आई।

सिर और चेहरे ढके हुए नजर आए
हर कोई सिर और चेहरा ढक कर खुद को गर्मी से बचाने का प्रयास करते नजर आए। सुबह से ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिया था। सूरज की गर्म किरणें बदन में चुभने लगीं। लू के कारण सबसे अधिक दिक्कत दिहाड़ी मजदूरी करने वालों को हुई।

तेज धूप के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा
तेज धूप के साथ लू के गर्म थपेड़ों ने मुसीबत और बढ़ा दी। भीषण गर्मी से बेचैन लोग बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके, जिसके चलते दोपहर को शहर के प्रमुख बाजार व चौराहों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। गर्मी ने पूरी तरह जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।

पूरे दिनभर नहीं थी बिजली
वहीं, बलिया जिले के कई इलाके में दिन भर बिजली गायब रही, जो गर्मी के मौसम में सबसे बड़ी आफत है। कुछ इलाकों में अघोषित बिजली कटौती भी देखने को मिली, जिससे लोग परेशान रहे। बिजली विभाग ने लाइन सुधार कार्य के नाम पर कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद की थी। इस भीषण गर्मी में बिजली न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

Exit mobile version