Site icon Hindi Dynamite News

पति-पत्नी के रिश्ते को टूटने से बचाया, गोरखपुर परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलिंग ने दिया नया जीवन

परिवार परामर्श केंद्र, महिला थाना गोरखपुर की टीम ने एक टूटने के कगार पर पहुंचे परिवार को नई दिशा देकर उनके जीवन में खुशियों की रौशनी फैला दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र ने सतत और संवेदनशील काउंसलिंग कर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव को समाप्त कराया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
पति-पत्नी के रिश्ते को टूटने से बचाया, गोरखपुर परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलिंग ने दिया नया जीवन

Gorakhpur: परिवार परामर्श केंद्र, महिला थाना गोरखपुर की टीम ने एक टूटने के कगार पर पहुंचे परिवार को नई दिशा देकर उनके जीवन में खुशियों की रौशनी फैला दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र ने सतत और संवेदनशील काउंसलिंग कर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव को समाप्त कराया। दोनों पक्षों में चल रहे विवाद को सूझ-बूझ और धैर्य के साथ सुलझाते हुए परामर्शदाताओं ने पति-पत्नी को फिर से एकजुट कर दिया, जिससे एक परिवार टूटने से बच गया।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के अनुसार यह मामला लंबे समय से विवादों में फंसा हुआ था। पति-पत्नी के बीच आपसी संवाद की कमी, पारिवारिक अपेक्षाएं और सामाजिक दबाव के चलते संबंधों में दरार आ गई थी। लगातार तीन चरणों में की गई काउंसलिंग के दौरान परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने दोनों पक्षों को संयम और समझदारी से अपनी समस्याओं को साझा करने और उसका हल निकालने के लिए प्रेरित किया। परिवार के अन्य सदस्यों से भी बातचीत कर मामले की जड़ तक जाकर समाधान की राह तलाशी गई।

परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर वशिष्ठ राय, अवनीश चौधरी, उपनिरीक्षक विनीत यादव, महिला आरक्षी अनीता यादव और कौशल्या चौहान की टीम ने संवेदनशील तरीके से पति-पत्नी को भरोसा दिलाया कि परिवार में आई समस्याओं का समाधान संवाद से संभव है। टीम ने पति-पत्नी को एक-दूसरे की भावनाओं और जिम्मेदारियों को समझने की सलाह दी, जिसके बाद दोनों बिना किसी दबाव के साथ रहने को राजी हो गए। अब दोनों ने आगे की जिंदगी साथ में बिताने और परिवार की जिम्मेदारियों को मिलकर निभाने का संकल्प लिया है।

परिवार परामर्श केंद्र ने इस सफलता के बाद उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। टीम के इस कार्य की क्षेत्र में सराहना की जा रही है और यह उदाहरण समाज के उन परिवारों के लिए एक प्रेरणा है, जो आपसी विवादों में उलझकर रिश्तों को खत्म करने की ओर बढ़ जाते हैं। गोरखपुर पुलिस का यह प्रयास परिवार और समाज को टूटने से बचाने के लिए उल्लेखनीय कदम है, जिसने विश्वास और संवाद की ताकत को फिर से साबित किया है।

रायबरेली में महिला ने लगाया पड़ोसी पर ये गंभीर आरोप, न्याय की उम्मीद

Exit mobile version