Site icon Hindi Dynamite News

एक और महिला चढ़ी घेरलू हिंसा की बलि: गाजियाबाद में पति ने अपनी बीवी का काटा गला, कारण जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

गाजियाबाद के मोदीनगर में पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। तीन साल की शादी और एक बच्चे के बाद भी घरेलू झगड़ों ने जान लेली। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। जानिए पूरी खबर और इस दर्दनाक घटना की पूरी कहानी।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
एक और महिला चढ़ी घेरलू हिंसा की बलि: गाजियाबाद में पति ने अपनी बीवी का काटा गला, कारण जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Ghaziabad: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गदाना गांव में एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है। जिसमें पति ने अपनी ही पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। यह मामला उस समय प्रकाश में आया, जब पुलिस को घटना स्थल पर पहुंचकर शव बरामद हुआ। मृतका का नाम स्वाति (26 वर्षीय) है, जिसकी तीन साल पहले ही विवाह हुआ था। दोनों का एक 14 महीने का बच्चा भी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

इसलिए होता था पति-पत्नी में विवाद

स्वाति और उसके पति जितेंद्र के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। जितेंद्र टायर पंचर की दुकान चलाता है। अक्सर शराब पीकर घर आता था और परिवार में मारपीट करता था। स्वाति भी अक्सर शराब पीने का विरोध करती थी, लेकिन इसके बावजूद जितेंद्र उसकी मारपीट करता रहता था। कई बार वह पत्नी को कमरे में बंद कर मारपीट भी करता था। इतना ही नहीं, स्वाति का मायका भी उसके उत्पीड़न से परेशान था और उसने एक साल तक मायके में ही रहना उचित समझा था।

कैसे किया मर्डर

घटना के वक्त रात के करीब दो बजे के आसपास दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ। इस झगड़े के दौरान जितेंद्र ने अपनी पत्नी का गला चाकू से रेत दिया। स्वाति का शव बेड पर पड़ा मिला, जिसमें उसकी गर्दन पर खून के निशान थे और बेडशीट भी खून से सन चुकी थी। पड़ोसी ने रात में ही स्वाति के मायके पक्ष को इसकी जानकारी दी। स्वाति के चाचा का बेटा मौके पर पहुंचा और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

किस टाइम किया था मर्डर

मंगलवार की सुबह मोदीनगर थाना के SHO नरेश शर्मा और महिला पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हत्या रात के एक या दो बजे के बीच हुई है। खून के निशान और सूखे खून की मात्रा से यह अंदाजा लगाया गया कि हत्या का समय करीब रात के 2:00 बजे का है।

हैवान किस्म का था आरोपी पति

मृतका की बड़ी बहन मोनिका ने बताया कि स्वाति को उसके पति ने कई बार ताने दिए और मारपीट की। शादी के बाद से ही पति का व्यवहार बहुत ही खराब था, जिसके कारण स्वाति एक साल तक मायके में ही रही। फिर पति के न मनाने पर उसे मनाकर वापस घर लाया गया था। बावजूद इसके जितेंद्र का व्यवहार नहीं बदला और वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहा।

आरोपी की तलाश के लिए दबिश दे रही पुलिस

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पति जितेंद्र की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई हैं। अभी तक की जांच में पता चला है कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था और इसी झगड़े के दौरान हत्या की गई। परिवार के दूसरे सदस्य और पड़ोसी भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि हत्या का कारण घरेलू विवाद था।

Exit mobile version