Site icon Hindi Dynamite News

पति ने पहले पानी से धो डाला सिंदूर…फिर प्रेमी से करा दी शादी, जानें पूरा मामला

गोंडा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। शादी से पहले उसने पत्नी के बालों में लगे अपने नाम का सिंदूर पानी से धुलवाया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Published:
पति ने पहले पानी से धो डाला सिंदूर…फिर प्रेमी से करा दी शादी, जानें पूरा मामला

गोंडा:  यूपी के गोंडा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। शादी से पहले उसने पत्नी के बालों में लगे अपने नाम का सिंदूर पानी से धुलवाया, फिर उसके प्रेमी से दोबारा सिंदूर लगवाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  मंदिर में पत्नी और प्रेमी ने एक दूसरे को फूलों की माला पहनाई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, गोंडा के खोड़ारे थाने के दौलतपुर ग्रांट गांव की है। यहां रहने वाले हरिश्चंद्र की पत्नी करिश्मा का कई महीनों से पड़ोसी गांव के रहने वाले शिवराज चौहान से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ऐसे में जब हरिश्चंद्र को इसकी जानकारी हुई । बीते दिन हरिश्चंद्र ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद पंचायत बुलाई गई।

दूसरे को वरमाला पहनाई..

आखिर में हरिश्चंद्र ने फैसला लिया कि वह अपनी पत्नी करिश्मा को उसके प्रेमी शिवराज को सौंप देगा। ऐसे में मंदिर में ग्रामीणों और पुजारी की मौजूदगी में पहले हरिश्चंद्र ने अपनी पत्नी के सिंदूर धुलवाया और फिर वहीं शिवराज से उसकी शादी करा दी। इस दौरान करिश्मा और शिवराज ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई, फिर शिवराज ने करिश्मा की मांग में सिंदूर भरा।

कई महीनों से प्रेम प्रसंग

यह पूरी जानकारी के मुताबिक, गोंडा के थाना खोड़ारे के दौलतपुर ग्रांट गांव की यह पूरी घटना है। यहां रहने वाले हरिश्चंद्र की पत्नी करिश्मा का पड़ोसी गांव के रहने वाले शिवराज चौहान से कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।इसकी जानकारी हरिश्चंद्र को भी हो गई थी।कल हरिश्चंद्र ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।जिसके बाद पंचायत बुलाई गई। ऐसे में वह अपनी पत्नी करिश्मा को उसके प्रेमी शिवराज को सौंप देगा।

ऐसे में मंदिर में ग्रामीणों और पुजारी की मौजूदगी में पहले हरिश्चंद्र ने अपनी पत्नी की मांग से सिंदूर धोया और फिर वहीं शिवराज से उसकी शादी करा दी।इस दौरान करिश्मा और शिवराज ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई, फिर शिवराज ने करिश्मा की मांग में सिंदूर भरा।

Uttarakhand CM: हेलीकॉप्टर हादसों से नाराज सीएम धामी एक्शन में, इन दो बड़े अफसरों के हुए तबादले

 

Exit mobile version