Site icon Hindi Dynamite News

मेरठ SSP के पास पहुंचे मियां और बीवी, कहा- हमें बचा लो साहब

एक युवती और युवक की शादी के बाद जिंदगी खतरे में आ गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
मेरठ SSP के पास पहुंचे मियां और बीवी, कहा- हमें बचा लो साहब

मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खडौली गांव निवासी एक नवविवाहित दंपति ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय पहुंचकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। नवदंपति का आरोप है कि उन्होंने प्रेम विवाह किया है, जिससे नाराज़ होकर युवती के परिजन उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की भी साजिश रची जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक राहुल (परिवर्तित नाम) ने बताया कि उसने कुछ समय पहले अपने ही गांव की युवती पूजा (परिवर्तित नाम) से प्रेम विवाह किया था। दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से कोर्ट मैरिज की थी। विवाह के बाद से ही युवती के परिजन इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे हैं और लगातार धमकियां दे रहे हैं।

दंपति को हत्या की धमकी

दंपति का कहना है कि युवती के परिजन उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही युवती पर दबाव बनाकर उसे झूठे आरोप लगाने को मजबूर कर रहे हैं। जिससे युवक को जेल भेजा जा सके। नवदंपति ने बताया कि कई बार गांव में उन्हें घेरकर धमकाया गया और मारपीट की कोशिश भी की गई।

SSP कार्यालय पहुंचे दंपति

बुधवार को दंपति मेरठ SSP कार्यालय पहुंचे और एक लिखित प्रार्थना-पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को गंभीर खतरा है। पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें सुरक्षा नहीं मिली तो किसी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

SSP क्या बोले?

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नवदंपति की शिकायत को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कंकरखेड़ा थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई करें। साथ ही नवदंपति को आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।

Exit mobile version