बुलंदशहर: डिबाई थाना क्षेत्र के गांव तुलसीगढ़ी में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां के निवासी दिगंबर (32 वर्ष) का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। वहीं उनकी पत्नी विमलेश की भी लाश बेड पर मिली। यह घटना उस वक्त सामने आई, जब सुबह उनके बेटे ने अपने मम्मी-पापा को कमरे में जाकर देखा। घटना के तुरंत बाद ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि विमलेश की मौत जहर खाने से हुई है। वहीं, दिगंबर ने अपनी जीवन-लीला समाप्त कर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस अधिकारी अभी तक पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
11 साल पहले हुई थी शादी
रमाशंकर खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनका बड़ा बेटा यतेंद्र परिवार के साथ रहता है। जबकि छोटा बेटा दिगंबर नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। उनका कहना है कि लगभग 11 वर्ष पूर्व दिगंबर का विवाह गांव की ही विमलेश से हुआ था। दोनों के बीच अक्सर मामूली बातों को लेकर कहासुनी हो जाती थी, जो सामान्य बात मानी जाती है।
हादसे के वक्त ताऊ के पास सो रहा था बेटा
रविवार रात करीब आठ बजे दोनों खेत से मक्का की फसल लेकर लौटे थे। इसके बाद वे अपने कमरे में सोने चले गए। उस समय उनकी 6 वर्षीय बेटी अपनी ननिहाल गई हुई थी और 5 वर्षीय बेटा घर के निचले हिस्से में अपने ताऊ के साथ सो रहा था।
मां-बाप नहीं उठे तो बेटा ऊपर गया
सोमवार सुबह जब दोनों समय पर न जागे तो 5 वर्षीय बेटा पुनीत ने ऊपर जाकर देखा। उसने मां को बेड पर लेटी देखा, लेकिन जब वह नहीं उठीं तो उसने नीचे जाकर दादी और अन्य परिजनों को सूचित किया। परिजन तुरंत ऊपर पहुंचे तो देखा कि विमलेश का शव बेड पर पड़ा था। जबकि दिगंबर का शव फंदे पर लटका हुआ था। इस घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।
पुलिस का सवाल- पहले कौन मरा होगा?
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को नीचे उतारा। निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम से जांच कराई। परिजनों ने बताया कि दिगंबर शनिवार को ही नोएडा से छुट्टी पर घर आए थे। सोमवार को वापस जाना था, लेकिन उससे पहले ही यह घटना हो गई। घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं पाया है। प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है, लेकिन यह भी सवाल खड़ा हो रहा है कि कौन पहले मरा- विमलेश या दिगंबर। क्या दिगंबर ने विमलेश को जहर देकर मारा और फिर खुद फंदा लगाया या फिर विमलेश ने आत्महत्या की और उसके बाद दिगंबर ने ऐसा किया? इन सवालों का जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगा।

