Site icon Hindi Dynamite News

बाराबंकी में खेतों तक कैसे पहुंचेगा पानी? जिलाधिकारी की अचानक जांच से हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाराबंकी के डीएम ने खास कार्य का गहन परिक्षण किया। इस काम से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
बाराबंकी में खेतों तक कैसे पहुंचेगा पानी? जिलाधिकारी की अचानक जांच से हड़कंप

Barabanki: खरीफ सीजन की शुरुआत और धान की रोपाई जैसे अहम समय में किसानों को सिंचाई जल की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने आज जनपद बाराबंकी के शारदा सहायक संगठन अंतर्गत बाराबंकी ब्रांच नहर के किमी 09 से 22 तक के क्षेत्र का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण निरीक्षण कर सिंचाई व्यवस्था की वस्तुस्थिति का गहन परीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने किमी 09 से 22 तक के खंड में आने वाले प्रमुख रजबहों, माइनर,कोलाबो एवं उनसे जुड़ी गूलों की कार्यशीलता की बारीकी से समीक्षा की। मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता सिंचाई द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 128 छोटी-बड़ी नहरें क्रियाशील हैं, जिनकी कुल लंबाई लगभग 1500 किलोमीटर है। इन नहरों का संचालन दो प्रमुख ब्रांच नहरों—घाघरा एवं कल्याणी के मध्य दरियाबाद ब्रांच तथा कल्याणी एवं गोमती के मध्य स्थित बाराबंकी ब्रांच से नियंत्रित होता है।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि नहरों की संपूर्ण प्रणाली को इस प्रकार संचालित किया जाए कि सिंचाई जल अंतिम छोर यानी टेल तक अवरोध रहित ढंग से पहुँचे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी किसान, विशेष रूप से सीमांत और लघु कृषक, जल अभाव की स्थिति का सामना न करे। साथ ही, जहां कहीं भी कटान की संभावना हो, उन संवेदनशील स्थलों की पहले से पहचान कर सतत निगरानी रखी जाए ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से नहरों की सफाई, जल वितरण की निगरानी, फील्ड कर्मचारियों की तैनाती तथा किसानों से सीधे संवाद की व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए।

UP News: फतेहपुर में युवक ने किया ये कांड, मचा हड़कंप

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से यह अपेक्षा जताई कि वे किसानों के हित को सर्वोपरि रखते हुए समन्वित और तत्परता से कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिंचाई से जुड़ी किसी भी शिकायत को तत्काल निस्तारित किया जाए, और इसकी मॉनिटरिंग सतत रूप से की जाए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सिंचाई, जिला कृषि अधिकारी, नहर विभाग अवर अभियंता सहित संबंधित फील्ड स्टाफ उपस्थित रहे।

Crime in Fatehpur: फतेहपुर में चोरों का खौफनाक आतंक, कल डाली सारी हदें पार; जानिए पूरा मामला

Exit mobile version