Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, डंपर की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत

रायबरेली में सोमवार को तेज रफ्तार और लापरवाही ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़ारु चौराहे के पास एक डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, डंपर की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत

Raebareli: रायबरेली में सोमवार को तेज रफ्तार और लापरवाही ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़ारु चौराहे के पास एक डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भीषण टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर इतनी तेज रफ्तार में था कि चालक नियंत्रण नहीं रख सका और सीधे सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों ने वहीं पर दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को राहगीरों की मदद से तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। हादसे की सूचना पाकर शिवगढ़ पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है, हालांकि चालक मौका पाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, जबकि मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कच्चा घर गिरा, कई लोग घायल

जनपद के थाना सरेनी क्षेत्र के जदाई खेड़ा गांव में रविवार को एक दुर्घटना हो गई। बारिश के दौरान एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। उस समय घर के पांच लोग मकान में बैठकर खाना खा रहे थे।

मकान गिरने से मंगली प्रसाद लोधी (पिता स्वर्गीय मंगली) गंभीर रूप से घायल हो गए। विजय कुमार, कमला देवी, शारदा देवी और राम रानी भी इस हादसे में चोटिल हुए। गंभीर रूप से घायल मंगली प्रसाद को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरेनी ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर जदाई खेड़ा के गोविंद, जो जिला अध्यक्ष हैं, ने सरेनी थाना को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। घर के बदलू ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। ग्राम प्रधान रामकिशोर मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

Exit mobile version