निचलौल में भीषण सड़क हादसा, कार पलटने से ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी गंभीर रूप से घायल, अस्पताल रेफर

महराजगंज के निचलौल में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। ठूठीबारी मार्ग पर ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी की कार अनियंत्रित होकर पलटी। एयरबैग खुलने से उनकी जान बची। गंभीर रूप से घायल दोनों को पुलिस और ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 16 September 2025, 10:33 AM IST

Nichlaul/Maharajganj: जिले में आए दिन हो रहे सड़क हादसों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ताजा मामला निचलौल क्षेत्र के ठूठीबारी मार्ग का है, जहां सोमवार रात करीब 10 बजे एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में दो ग्राम पंचायत सचिव गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक, निचलौल ब्लॉक में तैनात ग्राम सचिव धीरू यादव और अशोक पासवान सोमवार की रात ठूठीबारी से निचलौल लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार हनुमानगंज चौराहे के पास पहुंची, वाहन तेज रफ्तार में होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गई। घटना इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि एयरबैग खुलने से दोनों की जान बच गई।

लाखों की फिरौती की साजिश, मास्टरमाइंड था कोई और? सच जानकर हो जाएंगे हैरान

सूचना मिलते ही निचलौल थाना पुलिस की पीआरबी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने धीरू यादव का उपचार शुरू कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल अशोक पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

20 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी, कई हाइवे बंद, संवेदनशील क्षेत्रों में यात्रा से बचें

ग्रामीणों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी। अचानक मोड़ पर नियंत्रण खो जाने के कारण वाहन पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 16 September 2025, 10:33 AM IST