Site icon Hindi Dynamite News

गोराखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: खाटू श्याम दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, एक की मौत, छह घायल

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह गोरखपुर-लिंक एक्सप्रेसवे पर एक अर्टिगा कार और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह परिवार खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहा था।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
गोराखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: खाटू श्याम दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, एक की मौत, छह घायल

Gorakhpur: गोरखपुर में रविवार की सुबह लिंक एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे एक परिवार की अर्टिगा कार (UP 52 BH 3555) तेज रफ्तार में ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में रमाशंकर शर्मा (निवासी पटहेरवा, कुशीनगर) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रिपोर्ट अनुसार हादसा खजनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह के समय हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अर्टिगा कार तेज गति से ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी, तभी वह असंतुलित होकर सामने चल रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और सवार लोग बुरी तरह फंस गए। हादसे में शाहिल, आशीष वर्मा, मंजू देवी, नीलम शर्मा और रेनु देवी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो बच्चे, अदिति शर्मा (5 वर्ष) और आयुष शर्मा (14 वर्ष) को मामूली चोटें आईं।

पुलिस ने शुरू किया राहत कार्य

वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर खजनी थाने के प्रभारी अनूप सिंह अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतक रमाशंकर शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।

खाटू श्याम से दर्शन कर लौट रहा था परिवार

यह परिवार खाटू श्याम के दर्शन कर खुशी-खुशी घर लौट रहा था, लेकिन एक पल में यह धार्मिक यात्रा शोक में बदल गई। हादसे की खबर से मृतक के गांव पटहेरवा में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाह ओवरटेकिंग को हादसे का कारण माना जा रहा है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही और तेज रफ्तार के खतरों को उजागर करता है। इस मामले में स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version